भिंड। 'शुद्ध के लिए युद्ध' के अंतर्गत दबोह थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही नमकीन फैक्ट्री पर राजस्व विभाग और खाद्य विभाग ने छापेमारी की है, राजस्व विभाग का अमला नमकीन फैक्ट्री पर पहुंचा तो बाहर से ताला लगा था, जबकि अंदर नमकीन बनाने का काम चल रहा था. बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने 2 घंटे बाद ताला खुलवाया है.
दमोह निवासी दिलीप गुप्ता अपने मकान में बिना लाइसेंस के नमकीन फैक्ट्री चला रहा था. जिस पर प्रशासन ने 2 क्विंटल नमकीन बरामद किया है, राजस्व विभाग ने नमकीन के सैंपल लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते खाद्य विभाग ने नमकीन फैक्ट्री पर भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की है.