भिंड| दूध डेयरी और चिलिंग सेंटरों पर एसटीएफ की कार्रवाई के बाद अब भिंड में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आंखें खुली हैं. फूड विभाग की ओर से जिले में ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों द्वारा एसी रूम में बैठकर नाश्ते के साथ दूध के सैंपल लिए जा रहे हैं और सामने हो रहीं अनियमितताओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में इन कार्रवाईयों से अब भ्रष्टाचार की बू आने लगी है.
रविवार को फूड विभाग के अधिकारियों ने दो जगहों पर कार्रवाई की है. इस दौरान अधिकारी भिंड-ग्वालियर रोड पर बने एक धर्म कांटे पर चोरी चुपके चलाए जा रहे श्री कृष्ण चिलिंग सेंटर पर पहुंचे और दूध के सैंपल लिए हैं. इस सेंटर पर कई अनियमितताएं देखने को मिली, जहां भारी मात्रा में कई तरह के कैमिकल रखे हुए थे. वहीं वहीं चिलिंग सेंटर के संचालक से बात करने के बाद फूड अधिकारी ने सैंपल लेकर पूरी कार्रवाई एक एसी रूम में बैठकर की है.
कार्रवाई करने आए फूड अधिकारी से अनियमितताओं पर कार्रवाई को लेकर बात की गई तो अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने इस चिलिंग सेंटर पर दो टैंक से दूध का सैंपल लिया है. बाकी किसी तरह की अनियमितताएं अभी नहीं मिली हैं. ऐसे में कैमरे में कैद हुई तस्वीरें और अधिकारी का बयान आपस में मेल नहीं खाते.