भिंड। शहर के मालनपुर में पुरानी बस्ती में पुलिस को एक रिहायशी मकान से अवैध शराब मिली है. मकान मालिक रामगोपाल से जब शराब के रखने के दस्तावेज मांगे गए तो, वह कागजात पेश नहीं कर पाया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
भिंड के गोहद सहायक मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण सिंह सिकरवार ने बताया गया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसएसएम खान ने सूचना के आधार पर मालनपुर में पुरानी बस्ती में एक रिहायशी मकान की तलाशी ली गई, जहां से देशी तरीके से अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को हजार रूपए के जुर्माना से दंडित किया है.