भिंड। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गौरी सरोवर में कार गिरने से कार सवार 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों के शव बरामद किए. वहीं सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, एएसपी भी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं.
कार बैक करते वक्त हादसा
भिंड शहर के बीचों बीच प्राचीन गौरी सरोवर स्थित है. इस सरोवर के पास 11 वीं शताब्दी का वन खंडेश्वर मंदिर स्थित है, जो पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाया गया था. महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. शिवरात्रि की पहली रात से ही यहां पर लोगों का तांता लगना शुरू हो जाता है. इसी दौरान आज सुबह करीब 3 बजे एसयूवी ड्राइवर द्वारा कार बैक करते समय अचानक से वो गौरी सरोवर में जा गिरी. कार के साथ उस में बैठे सभी लोग कुंवारी सरोवर में डूब गए, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद में गोताखोरों की मदद से डूबने वालों को रेस्क्यू कर निकालने का प्रयास किया गया.
लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, जिसमें 3 लोग मृत अवस्था में कार से मिले. बता दें कि तीनों कार सवार एक ही परिवार के थे और भारौली थाना इलाके से महादेव के दर्शन के लिए आए थे.