ETV Bharat / state

भिंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 6 नए मरीज

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:36 AM IST

भिंड जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिले में एक बार फिर 6 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है.

6 new patients confirmed in Bhind on Thursday, figure reached 322
गुरुवार को 6 नए मरीजों की पुष्टि, 322 पर पहुंचा आंकड़ा

भिंड। जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए लगातार जरुरी कदम उठा रहा है. बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रहे हैं. भिंड जिले में अब तक कुल 322 मामलों में से 246 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट्स में आठ और मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जाएगा.

हालांकि भिंड जिले में कोरोना का आंकड़ा 322 पर पहुंच चुका है जिनमें गुरुवार देर शाम आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक सात रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिनमें एक रिपीट और 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए मरीजों में 1 मरीज सदर बाजार, 1 वार्ड 29 गीता भवन गली से, जबकि 1 मरीज मेहगांव के वार्ड 14 से पॉजिटिव है. बात दें कि नए मरीजों में फिर एक पत्रकार पॉजिटिव पाया गया है. जबकि बुधवार को भी एक पत्रकार पॉजिटिव पाया गया था. प्रशासन ने फिलहाल लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

भिंड। जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए लगातार जरुरी कदम उठा रहा है. बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रहे हैं. भिंड जिले में अब तक कुल 322 मामलों में से 246 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट्स में आठ और मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जाएगा.

हालांकि भिंड जिले में कोरोना का आंकड़ा 322 पर पहुंच चुका है जिनमें गुरुवार देर शाम आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक सात रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिनमें एक रिपीट और 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए मरीजों में 1 मरीज सदर बाजार, 1 वार्ड 29 गीता भवन गली से, जबकि 1 मरीज मेहगांव के वार्ड 14 से पॉजिटिव है. बात दें कि नए मरीजों में फिर एक पत्रकार पॉजिटिव पाया गया है. जबकि बुधवार को भी एक पत्रकार पॉजिटिव पाया गया था. प्रशासन ने फिलहाल लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.