भिंड। जिले में मंगलवार को देर रात कोरोना ब्लास्ट हुआ है, भेजे गए सैंपल रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये एक ही दिन में आई अब तक कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या है, वहीं इसके अलावा 6 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है.
कोविड बुलेटिन के मुताबिक 22 सितंबर को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 49 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें ज्यादातर मरीज अन्य मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, वहीं अचानक मिले इन मरीजों से ना सिर्फ डॉक्टर्स का बल्कि प्रशासन पर भी बोझ बढ़ गया है.
मंगलवार रात आए नए मरीजों में सरस्वती नगर वार्ड 35 में 8 मरीज मिले हैं, सदर बाजार वार्ड 13 में 9, पार्क मोहल्ला वार्ड 10 में 6, हाउसिंग कॉलोनी वार्ड 14 में 2, जोशी नगर वार्ड 35 में 1, झांसी मोहल्ला वार्ड 16 में 1, बंगला बाजार वार्ड 5 में 1, सुभाष नगर वार्ड 31 में 1, शास्त्री कॉलोनी बी-ब्लॉक में 1, वाटर वर्क्स वार्ड 3 में 1, अटेर रोड वार्ड 38 में 1, यदुनाथ नगर भिण्ड में 1, चतुर्वेदी नगर वार्ड 25 में 1, वहीं मेहगांव क्षेत्र के अलग अलग स्थान और ग्राम से 15 मरीज मिले हैं.
इतनी ज्यादा संख्या में एक साथ मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं सभी मरीजों से संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है. बता दें कि मंगलवार रात आई रिपोर्ट्स में 6 पुराने मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में कुल मामलों की संख्या 877 हो चुकी है. जिनमें से 164 एक्टिव केस हैं.