ETV Bharat / state

बिजली के तार की चपेट में आया परिवार, 4 साल की मासूम समेत 3 की मौत

भिंड में बिजली की तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार दो लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Three die due to electrocution
बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 9:25 PM IST

भिंड। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक परिवार उजाड़ दिया. ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रहे बैलगाड़ी पर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य करंट की चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्ची समेत कुल तीन लोग मौके पर ही काल के गाल में समा गए. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

टूटे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

बिजली विभाग की लापरवाही कई बार गंभीर हादसा को अंजाम दे चुकी है. ऐसा ही मामला रविवार को फिर हो गया. रात करीब 8 बजे जब उमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोक सिंह पुरा के सामने नहर पर करंट लगने से तीन राहगीरों की मौत हो गई. मरने वालों के नाम श्याम और चिरैया बताया जा रहे हैं. साथ ही परिवार की 4 साल की मासूम बच्ची और दो मवेशियों की की भी मौत हो गई.

बैलगाड़ी से घर लौट रहा था परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार लोहपीटा समाज से बताया जा रहा है, जो उमरी क्षेत्र से भिंड की ओर बैलगाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बिजली का तार टूटने से बैलगाड़ी बिजली के तार की चपेट में आ गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं परिवार के दो सदस्य केताबाई और कप्तान सिंह भी हादसे में गम्भीर झुलस गए.

भिंड। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक परिवार उजाड़ दिया. ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रहे बैलगाड़ी पर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य करंट की चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्ची समेत कुल तीन लोग मौके पर ही काल के गाल में समा गए. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

टूटे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

बिजली विभाग की लापरवाही कई बार गंभीर हादसा को अंजाम दे चुकी है. ऐसा ही मामला रविवार को फिर हो गया. रात करीब 8 बजे जब उमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोक सिंह पुरा के सामने नहर पर करंट लगने से तीन राहगीरों की मौत हो गई. मरने वालों के नाम श्याम और चिरैया बताया जा रहे हैं. साथ ही परिवार की 4 साल की मासूम बच्ची और दो मवेशियों की की भी मौत हो गई.

बैलगाड़ी से घर लौट रहा था परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार लोहपीटा समाज से बताया जा रहा है, जो उमरी क्षेत्र से भिंड की ओर बैलगाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बिजली का तार टूटने से बैलगाड़ी बिजली के तार की चपेट में आ गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं परिवार के दो सदस्य केताबाई और कप्तान सिंह भी हादसे में गम्भीर झुलस गए.

Last Updated : Oct 24, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.