ETV Bharat / state

भिंड पुलिस ने किया 15 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - 15 लाख की चोरी का खुलासा

भिंड पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है.

Success in catching the accused
आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:45 PM IST

भिंड। भिंड पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 15 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है. एडिशनल एसपी संजीव कंचन ने बताया कि, 26 सितंबर को भिंड के अटेर रोड स्थित अशोक नगर में हुई पांच लाख की चोरी के बाद पुलिस ने सीएसपी आनंद राय के निर्देशन में जांच शुरू की. जिसमें कई दिनों से संदेह के घेरे में चल रहे आरोपी राहुल धानुक पर निगरानी रखी गई थी और शक के आधार पर उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. इसके साथ ही उसने देहात थाना इलाके में करीब आठ और वारदातें अपने दो अन्य साथियों के साथ कबूली हैं. आरोपी राहुल से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रुपए की ज्वैलरी, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है.

15 lakh goods seized from the accused
आरोपियों से 15 लाख का सामान जब्त

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी स्मैक का नशा करते थे. जिसके लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए दिनभर सूने घरों की रेकी करते और रात में मौका देखकर वारदात को अंजाम देते. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अभी और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है.

भिंड। भिंड पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 15 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है. एडिशनल एसपी संजीव कंचन ने बताया कि, 26 सितंबर को भिंड के अटेर रोड स्थित अशोक नगर में हुई पांच लाख की चोरी के बाद पुलिस ने सीएसपी आनंद राय के निर्देशन में जांच शुरू की. जिसमें कई दिनों से संदेह के घेरे में चल रहे आरोपी राहुल धानुक पर निगरानी रखी गई थी और शक के आधार पर उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. इसके साथ ही उसने देहात थाना इलाके में करीब आठ और वारदातें अपने दो अन्य साथियों के साथ कबूली हैं. आरोपी राहुल से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रुपए की ज्वैलरी, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है.

15 lakh goods seized from the accused
आरोपियों से 15 लाख का सामान जब्त

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी स्मैक का नशा करते थे. जिसके लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए दिनभर सूने घरों की रेकी करते और रात में मौका देखकर वारदात को अंजाम देते. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अभी और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.