ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह के पिता की याद में खेला गया टी-20 मैच, भिंड और लहार की हुई जीत

भिंड के लहार में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह के पिता स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में लहार के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20- 20 क्रिकेट टूनामेंट का दूसरा मैच खेला गया.

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:53 PM IST

20-20 cricket matches played at Indira Gandhi Stadium
इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया 20- 20 क्रिकेट मैच

भिंड। लहार में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह के पिता स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में लहार के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन के पहले मैच का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष और शैलेन्द्र कुशवाह ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया 20- 20 क्रिकेट मैच

आज का पहला मैच भिंड और अटेर के बीच खेला गया. इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष और शैलेन्द्र कुशवाह अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया.

इस दौरान रोमांचक मुकाबले में भिंड ने अटेर और लहार ने मेहगांव को हराया.

भिंड। लहार में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह के पिता स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में लहार के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन के पहले मैच का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष और शैलेन्द्र कुशवाह ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया 20- 20 क्रिकेट मैच

आज का पहला मैच भिंड और अटेर के बीच खेला गया. इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष और शैलेन्द्र कुशवाह अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया.

इस दौरान रोमांचक मुकाबले में भिंड ने अटेर और लहार ने मेहगांव को हराया.

Intro:लहार में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के पिता स्वा मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरागांधी स्टेडियम लहार में 20- 20 क्रिकेट टूनामेंट के आज दूसरे दिन के पहले मैच का शुभारंभ मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया आज का पहला मैच भिंड एबम अटेर के बीच खेला गया । इस मौके पर मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर मुशर्रफ़ खान, प्रशांत उर्फ पिंटू त्रिपाठी, रिंकी अग्रवाल, सन्तोष गुर्जर,जानकी समाधिया, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही दूसरा मैच मेहगांव एबम लहर के बीच खेला गया जिसमें मुख्यातिथि मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम थाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई इस मौके पर उनके साथ सन्तोष गुर्जर, रिंकी अग्रवाल, शिवप्रताप सिंह,मुसर्रत खान,सलीम खान,जितेंद सिंह,पवन आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।Body:स्व.मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरा गाँधी स्टेडियम लहार में 20-20 क्रिकेट का टूर्नामेंट लहार
मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) ने खिलाड़ियों से परिचय कर आज के मैच का शुभारंभ किया
रोमांचक मुकाबले में भिंड ने अटेर एबम लहार ने मेहगांव को हराया
Conclusion:एंकर- भिंड के लहार में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के पिता स्वा मथुरा सिंह की स्मृति में इंदिरागांधी स्टेडियम लहार में 20- 20 क्रिकेट टूनामेंट के आज दूसरे दिन के पहले मैच का शुभारंभ मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) ने खिलाड़ियों से परिचय शुरू किया आज का पहला मैच भिंड एबम अटेर के बीच खेला गया । इस मौके पर मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) द्वारा स्व.मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर मुशर्रफ़ खान, प्रशांत उर्फ पिंटू त्रिपाठी, रिंकी अग्रवाल, सन्तोष गुर्जर,जानकी समाधिया, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही दूसरा मैच मेहगांव एबम लहर के बीच खेला गया जिसमें मुख्यातिथि मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) एबम थाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई इस मौके पर उनके साथ सन्तोष गुर्जर, रिंकी अग्रवाल, शिवप्रताप सिंह,मुसर्रत खान,सलीम खान,जितेंद सिंह,पवन आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
*अंपायरों के निर्णय से दर्शक प्रभावित*
चम्बल डिविजन के सफल एम्पायर रवि कटारे सर, शिव प्रताप सिंह भदौरिया एबम अरविंद यादव के निर्णय से मैच के दर्शक काफी प्रभावित है अपनी सफल एम्पायरिंग के चलते दर्शकों को लुभा कर रखा है उनके साथ चम्बल डिवीजन के स्कोरर विकाश सिंह एबम गोपाल सिंह भदौरिया सफल स्कोर लेखन के लिए लहार में अपना लोहा मनबा चुके है और वही कॉमिन्ट्रेटर ,रामशंकर पाण्डेय (दद्दू) जीतेन्द्र कुशवाहा (जीतू भैया ), दीपक सिंह, ने अपनी सफल कॉमिन्ट्री से सबका मन मोह लिया है ।
*तीसरे दिन का पहला मैच*
तीसरे दिन का पहला मैच भिंड एबम अटेर टीम के बीच खेला गया। शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी) ने भिंड के कप्तान आकाश एबं अटेर के कप्तान विकाश के बीच टॉस कराया। जिसमे भिंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ।भिंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पूरे विकेट खोकर अपने 20 ओवरों में 190 रन बनाए ओर अटेर टीम को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य रखा वही अटेर टीम ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत करते हुए 16.1 ओवर में पूरे विकेट खोकर 113 रन बना पाई और वही भिंड की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कप्तान नीरज भदोरिया ने अपनी टीम के लिए 60 रन बनाए ओर 1 विकेट झटका ओर मैन ऑफ दी मैच रहे जिन्हें मा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह (मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष) जी एबम मा० नरेश सिंह चौहान (नगर पालिका उपाध्यक्ष) द्वारा मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई ।
*तीसरे दिन का दूसरा मैच*
तीसरे दिन का दूसरा मैच मेहगांव एबम लहार के बीच खेला गया जिसमें मेहगांव टीम के कप्तान रोहित सिंह एबम लहार टीम के कप्तान आदिल खान के बीच इस मैच के मुख्यातिथि मा० नरेश चौहान जी (नगर परिषद उपाध्यक्ष लहार) ने टॉस करबाया जिसमे लहार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के चलते 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 255 रन बनाए ओर मेहगांव टीम को जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य दिया ।
जिसमें धुव्र ने सबसे तेज अर्द्धशतक लगाते हुए 18 गेंदों में 61 रन बनाए एवं दिलीप ने 28 गेंदों में 62 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए मेहगांव की टीम अपनी लड़खड़ाती बल्लेबाजी के चलते 12 ओवर 2 गेंद में अपने टीम के पूरे विकेट खोकर महज 79 रन ही बना पाई ,और मेहगांव को 176 रनो से मात दी, लहार टीम की तरफ से शानदार खेल का प्रदर्शन कर धुव्र ने (61 रन 18 गेंद) मैन ऑफ दी मैच हासिल किया मैच अतिथि मा० कप्तान सिंह जी (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) ने ध्रुव को मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मानित किया ।
Last Updated : Feb 9, 2020, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.