भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भी अब कोरोना संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है, जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को मिली रिपोर्ट में 17 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 494 हो चुकी है.
भिंड जिले में कोरोना संक्रमण मामलों में इजाफा तो हो ही रह है, खास बात ये है कि रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. पिछले 3 दिनों में ही 26 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा 10 मरीज गोहद कस्बे से हैं, 3 मरीज भिंड शहर के वार्ड 17 से पॉजिटिव आए हैं, 2 मरीज कीरतपुरा गांव से है. एक भारौली तिराहा वार्ड 19 और 1 मरीज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से भी पॉजिटिव मिला है.
इन कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिलने के बाद बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग इन सभी की लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटा रहा है. वहीं बारिश की वजह से मौसम में आए बदलाव की वजह से भी नए मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है.
बात दें कि भिंड जिले में बुधवार को 17 मरीज मिलने से जिले में कुल 494 मामले हो चुके हैं. जिनमें से 433 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि मरने वाले दोनों मरीजों में एक की मौत दिल्ली में और एक की ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई थी. जिले में अब 62 एक्टिव केस हैं.