भिंड। जिले में कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है, लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं 15 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 607 हो चुकी है.
शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में भिंड से प्रतीक्षित 349 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 15 मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 607 हो गई है, शनिवार को आई रिपोर्ट में फूप थाना प्रभारी की बेटी और पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.
वही बरही टोल से भी 4 लोग, बरही टोल फूप वार्ड 14 से 1 व्यक्ति, 1 बरही गांव से, एक युवक फूप के वार्ड 8 से पॉजिटिव है, वहीं अलौरी गांव से भी 4 लोग पॉजिटिव हैं. इसके अलावा एक युवक ऐतहार गांव से पॉजिटिव पाया गया है और 15वां मरीज अमलेडी लावन से इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
बता दें कि जिले में अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 545 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं शनिवार को 6 लोग ठीक भी हुए हैं जिन्हें घर भेज दिया गया है. जिसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 58 हो चुकी है.