भिंड। राजस्थान का कोटा जिला कोचिंग हब माना जाता है. यहां मध्य प्रदेश के कई छात्रों के साथ ही भिंड जिले के भी करीब 115 छात्र लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार कोटा में फंसे अपने सभी छात्रों को निकालने की व्यवस्था कर रही है.
भिंड जिला प्रशासन की ओर से भी सभी 115 छात्रों को लाने के लिए अपने स्तर पर व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. करीब आधा दर्जन बसों के जरिए इन बच्चों को कोटा से लाया जाएगा.
भिंड कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बच्चों को भिंड जिले में प्रवेश के साथ ही जिले की सीमा के पास बने शर्मा गांव में स्क्रीनिंग सेंटर पर रोका जाएगा. जहां स्क्रीनिंग कर उनकी स्थिति और स्वास्थ्य को देखते हुए तय किया जाएगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना है या होम आइसोलेट करना है.
भिंड पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि आधा दर्जन बसों के जरिए इन बच्चों को लाने की जिम्मेदारी भिंड के दो उप निरीक्षकों को सौंपी गई है. जिनके साथ हर बस में एक पुलिस जवान तैनात रहेगा साथ ही सावधानी बरतने के लिए स्टाफ को पीपीपी किट उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं बच्चों के लिए भी मास्क और सेनिटाइजर भेजे जा रहे हैं और खाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं.