बैतूल। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिले में चाइल्ड लाइन प्रदीपन संस्था ने बुधवार को कोविड-19 माहमारी संक्रमण से बचने के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. स्वास्थ्य वाहन को सिविल सर्जन अशोक बारंगे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरूकता वाहन जिला स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बैतूल जिले के चौक, कारगिल चौक, गंज थाना, गेंदा चौक, बडेरा चौक और गंज मंडी मार्केट, खंजनपुर अर्जुन वार्ड, कालापाठा, जेएच कॉलेज, कोठी बाजार से होते हुए लल्ली चौक पहुंची.
World Health Day 2021: कितना स्वस्थ मध्य प्रदेश ?
टीम मेंबर वर्षा खातरकर, अलका नागले, रविशंकर चवारे, कमलेश तायवाडे, मनोज कुमार, खिलिता विश्वकर्मा ने ऑटो एलाइनमेंट के माध्यम से रहवासियों को घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाने की बात कही, साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए कहा, सभी वृद्ध जन जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जागरूक किया.
साथ ही यह भी समझाइश दी गई कि किसी को ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे बुखार आना, हाथ पैर दर्द होना, और कमजोरी होना, तो आप किसी के संपर्क में न आएं. किसी व्यक्ति को बुखार जुकाम हुआ है. तो उससे किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें और उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दुकान मालिकों से निवेदन किया कि 5 से अधिक ग्राहकों को दुकान में प्रवेश न करने दें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, आप स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इसके साथ ही परिजनों के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें.