बैतूल। दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट एवं लाडो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नारी का सम्मान कार्यक्रम दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट में संयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी पुलिस बैतूल नीतेश पटेल, विशेष अतिथि राष्ट्रीय- दिव्य दुनिया के प्रधान संपादक नवल वर्मा, दृष्टि एजुकेशन पॉइंट के मैनेजिंग डायरेक्टर, कमलेश निरापुरे, लाडो फाउंडेशन के कर्मवीर योद्धा, बेटी-बचाओ, बेटी -पढ़ाओ, बेटी के नाम से हो घर की पहचान के नाम से पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले अनिल यादव एवं डांगी ने अपनी उपस्थिति देकर मंच को शोभायमान किया.
मां सरस्वती के चरणों में बेटी टीना दीवान द्वारा पुष्प अर्पित कर प्रज्वलन किया गया. सम्मानीय मंच के द्वारा भी मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए गए एवं बेटी के पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज करते हुए दृष्टि एजुकेशन पॉइंट के संचालक कमलेश निरापुरे ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का पुष्प-हार से स्वागत किया. नारी के सम्मान में-लाडो फाउंडेशन मैदान में इस संकल्प को दोहराते हुए महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ जागरूक रहने की अपील की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी पुलिस नितेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा बेटियों की सुरक्षा और नारी के सम्मान विषय पर अपने विचारों को रखते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की महसूस की जा रही है की हम सब को जागरूक होने की आवश्यकता है. आवश्यकता इस बात की है कि, हमें महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार, अन्याय एवं शोषण के विरुद्ध एकजुट होकर पुलिस की सहायता एवं निर्देशन में आपसी सामंजस्य बनाते हुए इस दिशा में ठोस कार्करवाई करने की आवश्यकता है. यह तभी संभव है जब हम मिलकर के इस दिशा में अच्छी सोच के साथ, स्वस्थ मानसिकता को लेकर, हम आगे बढ़े तो निश्चित रूप से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, अन्याय एवं शोषण को को कम किया जा सकता है.
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए नितेश पटेल ने दक्षता परीक्षण के आकलन हेतु छात्राओं से प्रश्न मंच कार्यक्रम के तहत प्रश्न किए, सही उत्तर देने वालों को डेरी-मिल्क टॉफी वितरित की गई. साथ ही बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी के नाम से हो घर की पहचान तभी बनेगा देश महान इस-कहावत को चरितार्थ करने वाले लाडो फाउंडेशन की कर्मवीर योद्धा, अनिल-यादव का सम्मान श्री पटेल द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसडीओपी पुलिस नितेश पटेल के द्वारा नारी सुरक्षा को लेकर संकल्प के साथ संपूर्ण सदन को शपथ दिलवाई गई. इस भव्य और गौरवमई कार्यक्रम को संचालित करने का दायित्व नगर के ओजस्वी वक्ता के रूप में स्पष्ट पहचान बना चुके, प्रखर व्यक्तित्व के धनी श्याम ब्राह्मणे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रखर ने किया.