बैतूल। प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत जिला चिकित्सालय बैतूल में भी फ्रंट लाइन वर्कर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया. जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड की सफाई कर्मचारी मंजू आर्य को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया.
मंजू आर्य ने बताया कि कोविड टीकाकरण ऐप में उनका नाम आया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सहमति की और टीका लगवाया. इस दौरान वह काफी खुश नजर आई. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि ऐप में नाम आने पर सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि ऐप में मंजू आर्य का नाम चयनित होने पर उन्हें जिले का प्रथम टीका लगाया गया. जिस दौरान सांसद डीडी उइके, विधायक आमला सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.