बैतूल। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसके बावजूद प्रदेशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हाल ही में पति से प्रताड़ित एक पत्नी ने बीच सड़क पर अपने पति की क्लास ले ली.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक पत्नी ने स्वास्थ विभाग में पदस्थ अपने पति को बीच सड़क पर सबक सिखा दिया. पत्नी ने बताया कि साल 2016 में उसका विवाह हुआ था. पति दूसरी महिलाओं के चक्कर में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था. साथ ही प्रताड़ित भी करता था.
पत्नी ने ऐसे खोली पोल
पत्नी ने पति की पोल खोलने के लिए दूसरी महिला बनकर पहले फोन पर बातचीत शुरू की. इसके बाद पति को मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही पति मौके पर पहुंचा तो पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर पति देव की बीच सड़क पर अच्छी क्लास लगाई.
पढ़ेंः हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस
बीच सड़क हो रहे विवाद को देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिसकर्मचारी बीच बचाव में जुट गए. लेकिन महिलाएं नहीं मानी और अपनी क्लास कंटीन्यू रखी.
दोनों में हुआ राजीनामा
कोतवाली थाना के जांच अधिकारी वीके मौर्य ने बताया कि पत्नी और उसके पति के बीच पुराना विवाद था. इसी कारण दोनों का बीच सड़क पर विवाद हो गया. दोनों को कोतवाली थाना लाया गया था, जंहा दोनों के बीच राजीनामा हो गया है.