बैतूल। घोड़ाडोंगरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का वितरण किया गया. इस दौरान दो दिव्यांगों रवि विश्वकर्मा और कुमारी रामबती को व्हीलचेयर दी गई.
कार्यक्रम में दिव्यांग युवती रामबती ककोडिया को परिजन गोंदी में उठाकर लाए. व्हीलचेयर पाकर रामबती के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. परिजनों के सहारे जगह से उठने वाली रामबती अब अपने परिजनों की मदद के बिना भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेगी.
रामवती के पिता ने बताया रामवती जन्म से ही दिव्यांग है. वह बिना सहारे के नहीं चल सकती. इसलिए उसे उठाकर ले जाना पड़ता है, लेकिन अब व्हीलचेयर मिली गई है, इसमें बैठकर उसे कहीं भी ले जाया जा सकेगा.