बैतूल। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है. सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद हैं. वहीं बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के सिवनपाठ गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने गांव के मुख्य मार्ग को बैरिकेटिंग कर पोस्टर लगाकर बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ग्रामीण उस जगह पर पहरेदारी भी कर रहे ताकि कोई उनके गांव में प्रवेश न कर सके.
ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐसा कदम उठाया है. गांव का कोई भी आदमी अब बाहर नहीं जाएगा और ना ही किसी बाहरी आदमी को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.
ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से होने वाले महामारी से बचाव के लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने, बाहरी लोगों के संपर्क में ना आने, घर में रहने तथा नियमों का पालन करने के मामले को लेकर विचारों को साझा किया और जन जागरूकता अभियान चलाया.
ग्रामीण भी इस बात को मानते है कि इस बीमारी से बचाव ही मूल मंत्र है. उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए ये सब किया है उन्होंने गाव में सोशल डिस्टेंस का फॉर्मूला भी अपना कर रखा है. गांव के बाहर बैनर ओर बैरियर लगा दिया है और बैनर पर लिख दिया है कि बाहरी लोगो का गांव मे प्रवेश निषेध है.