बैतूल। जिले में बीती रात बाजार के पास फोरलेन पर वंश ढाबे के आगे मोटर साइकिल पर सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है.
बैतूल बाजार टीआई आदित्य सेन ने बताया कि वंश ढाबे के आगे एक अज्ञात वाहन ने रात 11 बजे के करीब एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की बडोरा निवासी लकी सोनी और उसका दोस्त यश अमरुते की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य दोस्त बुरी तरह घायल है. जिसका पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक युवक गलत साइड से मोटरसाइकिल चला रहे थे. जिसके कारण यह हादसा हुआ. वहीं अज्ञात वाहन चालक घटना के बाद से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.