ETV Bharat / state

मुख्यमार्ग से सब्जी की दुकानें हटवाकर बस थाना रोड पर लगवाया साप्ताहिक बाजार - weekly market

बैतूल में मुख्य मार्ग में फैल रही अव्यवस्था को देखते हुए नपा और प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्ग और बेरियर नाके के आसपास सब्जी दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, अब शहर में बस थाना रोड पर बाजार लगाया जाएगा.

betul
betul
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:19 PM IST

बैतूल। कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में नगर में सब्जी बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया था, बाजार में सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाने वालों ने मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगाना शुरू कर दिया था. सड़क पर सब्जी बाजार लगने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. इस समस्या को एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने गंभीरता से लिया.

एसडीएम ने तत्काल सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने के निर्देश नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को दिए थे, इसके बाद नपा ने मुख्य मार्ग से हटकर साप्ताहिक बाजार पहुंचने वाले मार्ग पर सब्जी सहित फुटकर दुकानें लगाने के लिए व्यवस्था की. कुछ दुकानदारों ने मुख्य मार्ग और बेरियर नाकेसे गांधी चौक जाने वाले मार्ग के किनारे दुकानें लगा ली थी, जिसे नपा के कर्मचारियों ने हटवाया और साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंच मार्ग पर बीआरसी कार्यालय के पास दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाया. जिससे अब मुख्यमार्ग और बेरियर नाके से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर सब्जी सहित अन्यवस्तुओं की अस्थाई दुकानें नहीं लगेंगी.

सड़क पर पिछले दो महीने से दुकानें लग रही थी, इस दौरान मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी निरंतर होने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ रहने से बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही थी, सड़क से दुकानें हटने के बाद अब खरीदी करने वालों को भी आसानी होगी. नपा के सहायकयंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया सब्जी की दुकान लगाने वालों को सड़क पर दुकानें नहीं लगाने की समझाइश दी गई है. इसके बाद भी दुकान लगती है तो उसे हटाकर चिंहित स्थान पर लगवाई जाएगी.

थाना रोड पर लगता था मार्केट

लॉकडाउन के पहले से थाना रोड पर रोजाना सब्जी की दुकानें लगती थी, बेरियर नाके के आसपास सब्जी की दुकानें लगना शुरू होने के बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या कम हो गई थी. मंगलवार को बेरियर नाके के आसपास से सब्जी की दुकानें हटाई गईं. जिसके बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या बढ़ गई. थाने के पास से गुरूसाहब मंदिर तक सड़क की दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगी.

एक ही स्थान पर बाजार लगाने की उठी मांग

बेरियर नाके के आसपास सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की दुकान लगाने वालों ने एक ही स्थान पर बाजार लगाने की मांग की है. इस संबंध में दुकानदारों ने एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर को ज्ञापन भी दिया. बेरियर नाके के आसपास दुकान लगाने वालों का कहना है दैनिक बाजार एक ही स्थान पर लगना चाहिए. नपा ने बेरियर नाके के आसपास दुकान लगाने वालों को साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर जगह उपलब्ध कराई है. थाना रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को भी साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर लगवाई जाना चाहिए. थाना रोड पर सब्जी की दुकान लगने से साप्ताहिक बाजार मार्ग पर लगी दुकानों तक खरीदी करने वाले नहीं पहुंचते हैं.

साप्ताहिक बाजार मार्ग पर दुकानदारों को मिलेगी सुविधा

साप्ताहिक बाजार मार्ग पर नपा ने सब्जी की दुकान लगाने वालों को जगह उपलब्ध कराई है. इस स्थान पर सब्जी की दुकान लगाने वालों को असुविधा नहीं हो इसके लिए नपा व्यवस्था कर रही है. नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया साप्ताहिक बाजार मार्ग पर पर्याप्त स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, पेयजल के लिए प्रतिदिन टैंकर, चलित शौचालय रखने के साथ प्रतिदिन सफाई के साथ, दवाई का छिड़काव भी किया जाएगा.

चिंहित स्थानों पर ही लगेंगी दुकानें

लॉक डाउन के पहले नगर में प्रतिदिन थाना रोड पर ही सब्जी की दुकानें लगती थी, इसके अलावा साप्ताहिक बाजार स्थल पर गुरुवार और रविवार को सब्जी सहित अन्य वस्तुएं की दुकानें लगती थी. साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगने के बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकान लगने के साथ नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग, अंबेडकर प्रतिमा के पीछे और बेरियर नाके से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर दुकाने लगना शुरू हो गई थी, इससे अव्यवस्था फैल गई थी. अब थाना रोड और साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर ही सब्जी की दुकानें लगेंगी, इसके अलावा अन्य स्थान पर दुकानें नहीं लगने दी जाएगी.

बैतूल। कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में नगर में सब्जी बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया था, बाजार में सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाने वालों ने मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगाना शुरू कर दिया था. सड़क पर सब्जी बाजार लगने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. इस समस्या को एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने गंभीरता से लिया.

एसडीएम ने तत्काल सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने के निर्देश नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को दिए थे, इसके बाद नपा ने मुख्य मार्ग से हटकर साप्ताहिक बाजार पहुंचने वाले मार्ग पर सब्जी सहित फुटकर दुकानें लगाने के लिए व्यवस्था की. कुछ दुकानदारों ने मुख्य मार्ग और बेरियर नाकेसे गांधी चौक जाने वाले मार्ग के किनारे दुकानें लगा ली थी, जिसे नपा के कर्मचारियों ने हटवाया और साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंच मार्ग पर बीआरसी कार्यालय के पास दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाया. जिससे अब मुख्यमार्ग और बेरियर नाके से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर सब्जी सहित अन्यवस्तुओं की अस्थाई दुकानें नहीं लगेंगी.

सड़क पर पिछले दो महीने से दुकानें लग रही थी, इस दौरान मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी निरंतर होने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ रहने से बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही थी, सड़क से दुकानें हटने के बाद अब खरीदी करने वालों को भी आसानी होगी. नपा के सहायकयंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया सब्जी की दुकान लगाने वालों को सड़क पर दुकानें नहीं लगाने की समझाइश दी गई है. इसके बाद भी दुकान लगती है तो उसे हटाकर चिंहित स्थान पर लगवाई जाएगी.

थाना रोड पर लगता था मार्केट

लॉकडाउन के पहले से थाना रोड पर रोजाना सब्जी की दुकानें लगती थी, बेरियर नाके के आसपास सब्जी की दुकानें लगना शुरू होने के बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या कम हो गई थी. मंगलवार को बेरियर नाके के आसपास से सब्जी की दुकानें हटाई गईं. जिसके बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या बढ़ गई. थाने के पास से गुरूसाहब मंदिर तक सड़क की दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगी.

एक ही स्थान पर बाजार लगाने की उठी मांग

बेरियर नाके के आसपास सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की दुकान लगाने वालों ने एक ही स्थान पर बाजार लगाने की मांग की है. इस संबंध में दुकानदारों ने एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर को ज्ञापन भी दिया. बेरियर नाके के आसपास दुकान लगाने वालों का कहना है दैनिक बाजार एक ही स्थान पर लगना चाहिए. नपा ने बेरियर नाके के आसपास दुकान लगाने वालों को साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर जगह उपलब्ध कराई है. थाना रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को भी साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर लगवाई जाना चाहिए. थाना रोड पर सब्जी की दुकान लगने से साप्ताहिक बाजार मार्ग पर लगी दुकानों तक खरीदी करने वाले नहीं पहुंचते हैं.

साप्ताहिक बाजार मार्ग पर दुकानदारों को मिलेगी सुविधा

साप्ताहिक बाजार मार्ग पर नपा ने सब्जी की दुकान लगाने वालों को जगह उपलब्ध कराई है. इस स्थान पर सब्जी की दुकान लगाने वालों को असुविधा नहीं हो इसके लिए नपा व्यवस्था कर रही है. नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया साप्ताहिक बाजार मार्ग पर पर्याप्त स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, पेयजल के लिए प्रतिदिन टैंकर, चलित शौचालय रखने के साथ प्रतिदिन सफाई के साथ, दवाई का छिड़काव भी किया जाएगा.

चिंहित स्थानों पर ही लगेंगी दुकानें

लॉक डाउन के पहले नगर में प्रतिदिन थाना रोड पर ही सब्जी की दुकानें लगती थी, इसके अलावा साप्ताहिक बाजार स्थल पर गुरुवार और रविवार को सब्जी सहित अन्य वस्तुएं की दुकानें लगती थी. साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगने के बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकान लगने के साथ नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग, अंबेडकर प्रतिमा के पीछे और बेरियर नाके से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर दुकाने लगना शुरू हो गई थी, इससे अव्यवस्था फैल गई थी. अब थाना रोड और साप्ताहिक बाजार पहुंच मार्ग पर ही सब्जी की दुकानें लगेंगी, इसके अलावा अन्य स्थान पर दुकानें नहीं लगने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.