बैतूल। जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसका असर बाजार में भी दिख रहा है. जिले में अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिले के मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक में पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर, मिर्ची की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस बार इन फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ा
क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होने से सब्जियों के दाम कम रहते हैं. बारिश से सब्जी की फसल खराब होने से बाजार में सब्जियां नहीं पहुंच रही है, जिससे सब्जियों के दाम बढ़ गए है. फूलगोभी 50 से 60 रुपए और पत्तागोभी 40 से 50 रुपए किलो के भाव से बिक रही है. टमाटर 60 से 70 रुपए, भिंडी 30 से 40 रुपए, मिर्ची 50 से 60 रुपए, लौकी 50 से 60 रुपए किलो के भाव से बिक रही है. सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है.
महाराष्ट्र से आ रही सब्जियां
क्षेत्र में सब्जी की फसल खराब होने से महाराष्ट्र से सब्जियां बिकने आ रही है. जिससे भी सब्जियों के भाव बढ़ गए है. सब्जी मंडी में वरूड़, मोर्शी, नागपुर, अमरावती के व्यापारी सब्जियां बेचने आ रहे हैं. सब्जी का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों का कहना है हर साल बारिश में बड़ी मात्रा में सब्जी बिकने आती थी, जिससे वर्तमान में सब्जियों के जो भाव है उससे आधे भाव हर साल रहते थे. इस साल बारिश से सब्जी की फसल खराब हो गई है. जिससे सब्जी मंडी में भी नाममात्र के किसान सब्जी बेचने आ रहे हैं.
सब्जी उत्पादक किसानों को भी मिलना चाहिए मुआवजा
सब्जी की खेती करने वाले किसानों ने सोयाबीन मक्का फसल की तरह सब्जी की फसल को हुए नुकसान का भी सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है. किसानों ने बताया बारिश से सब्जी की फसल को हुए नुकसान का उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे कराया जाना चाहिए, नुकसानी का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.