बैतूल। रेलवे द्वारा घोड़ाडोंगरी नगरवासियों को नई सौगात मिलने वाली है, जहां 12 सितंबर 2020 से दो नई स्पेशल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी, जो यात्रियों के लिए कारगार साबित रहेगी.
दरअसल रेलवे ने कोरोना महामारी की वजह से ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी क्रम में 12 सितंबर से रेलवे द्वारा 02615-02616 नई दिल्ली-चेन्नई और चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन सहित 02591-02591 यशवंतपुर गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है.
घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज
इन दोनों ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा, जिससे यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी. स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से क्षेत्रवासी भोपाल-दिल्ली और गोरखपुर जा सकते है. वहीं घोडाडोंगरी में पहले से ही दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन और दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा स्पेशल ट्रेन की सेवा मिल रही है. अब घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर कुल 8 अप-डाउन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा.