ETV Bharat / state

जिले में दो सड़क हादसों में एक की मौत, सात लोग घायल - सात लोग घायल

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र और नीमपानी क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें एक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं कुल पांच लोग घायल हुए हैं.

Betul
Betul
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:23 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. चिचोली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक की मौत हुई है. नीमपानी में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.

पहला हादसा

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली थाने के अजाई जोड़ की पुलिया के पास लोहे के पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक रायपुर से इंदौर जा रहा था. ट्रक चालक सुरेश परते मोड़ पर ट्रक नहीं काट पाया और जिससे ट्रक पुलिया के पहले खाई में जाकर पलट गया. हादसे में पाइप बिखर गए और ट्रक चारों खाने चित हो गया.

घायल अनिल परते ट्रक मे फंस गया, जिसे गैस कटर की मदद से निकाला गया. वहीं क्लीनर सुरेंद्र ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई, सभी पागंरा थाना सतवास जिला देवास जिले के रहने वाले हैं. घटना के दौरान ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, थाना प्रभारी दीपक पाराशर सहित टीम ने घटना स्थल पहुंचकर घायल को 100 डायल से हास्पिटल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नीमपानी में दो ट्रक की भिड़ंत

घोड़ाडोंगरी तहसील से नीमपानी गांव में नेशनल हाईवे 69 पर दो ट्रक की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद एक ट्रक पलट गया, इस हादसे की वजह से हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा. शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया, हादसे में दोनों ट्रक के चालक और क्लीनर घायल हुए हैं.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. चिचोली में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक की मौत हुई है. नीमपानी में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.

पहला हादसा

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली थाने के अजाई जोड़ की पुलिया के पास लोहे के पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक रायपुर से इंदौर जा रहा था. ट्रक चालक सुरेश परते मोड़ पर ट्रक नहीं काट पाया और जिससे ट्रक पुलिया के पहले खाई में जाकर पलट गया. हादसे में पाइप बिखर गए और ट्रक चारों खाने चित हो गया.

घायल अनिल परते ट्रक मे फंस गया, जिसे गैस कटर की मदद से निकाला गया. वहीं क्लीनर सुरेंद्र ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई, सभी पागंरा थाना सतवास जिला देवास जिले के रहने वाले हैं. घटना के दौरान ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, थाना प्रभारी दीपक पाराशर सहित टीम ने घटना स्थल पहुंचकर घायल को 100 डायल से हास्पिटल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नीमपानी में दो ट्रक की भिड़ंत

घोड़ाडोंगरी तहसील से नीमपानी गांव में नेशनल हाईवे 69 पर दो ट्रक की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद एक ट्रक पलट गया, इस हादसे की वजह से हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा. शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया, हादसे में दोनों ट्रक के चालक और क्लीनर घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.