ETV Bharat / state

क्राइम: नाबालिग का अपहरण कर उसे सवा लाख में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बैतूल के चिचोली थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उसे सवा लाख रुपए में बेचने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:31 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी की चिचोली थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उसे सवा लाख रुपए में बेचने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Kidnapping and rape accused arrested
अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 26 अप्रैल 2019 को थाना क्षेत्र के ग्राम से एक नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण कर लिया गया. घटना के बाद पीड़ित पिता ने नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखवाई थी. जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग को ग्राम पिपलिया से बरामद कर लिया.

पीड़िता ने पुलिस से प्रारंभिक पूछताछ में बताया था कि आरोपी विनोद सिंह, नकुल सिंह, गुलशन सिंह द्वारा बहला फुसलाकर उसका अपहरण किया है और उसके बाद ग्राम पिपलिया नानकर में कालू सिंह, कमल गुर्जर के कहने पर दानू सिंह को एक लाख 25 हजार रुपए में बेच देते हैं. पुलिस ने आगे बताया कि इस प्रकरण में अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले में अभी भी दो आरोपी कमल और बनेसिंह गुर्जर फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है,

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में आरोपी दानू सिंह सिसोदिया, कालू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले में आरोपी विनोद कापसे, नकुल छेरके, गुलशन देशमुख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी की चिचोली थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उसे सवा लाख रुपए में बेचने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Kidnapping and rape accused arrested
अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 26 अप्रैल 2019 को थाना क्षेत्र के ग्राम से एक नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण कर लिया गया. घटना के बाद पीड़ित पिता ने नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखवाई थी. जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग को ग्राम पिपलिया से बरामद कर लिया.

पीड़िता ने पुलिस से प्रारंभिक पूछताछ में बताया था कि आरोपी विनोद सिंह, नकुल सिंह, गुलशन सिंह द्वारा बहला फुसलाकर उसका अपहरण किया है और उसके बाद ग्राम पिपलिया नानकर में कालू सिंह, कमल गुर्जर के कहने पर दानू सिंह को एक लाख 25 हजार रुपए में बेच देते हैं. पुलिस ने आगे बताया कि इस प्रकरण में अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले में अभी भी दो आरोपी कमल और बनेसिंह गुर्जर फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है,

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में आरोपी दानू सिंह सिसोदिया, कालू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले में आरोपी विनोद कापसे, नकुल छेरके, गुलशन देशमुख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.