बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास शुक्रवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए. वही हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक की जिला अस्पताल ले जाते समय 108 ऐंबुलेंस में ही मौत हो गई.
चोपना थाना क्षेत्र के पूंजी गांव से एक परिवार शादी समारोह से लौट कर इंदौर जा रहा था. सुबह 5 बजे करीब नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर भौरा के बीच कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें घटना के समय मौजूद लोगो के अनुसार कार ट्रक के सामने फंस गई और बहुत दूर तक घसिटाई . हादसे में कार चालक मुकेश मंडल को गम्भीर चोट आई थी वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हादसे में घायल हुए बाकी लोगो का जिला अस्पताल में ईलाज जारी हैं.
शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकति ने बताया कि मुकेश मण्डल अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक MP09 CL 6520 परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे. तभी भोपाल की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक MH 18 AA 6118 ने टक्कर मार दी. जिसमे मुकेश मण्डल कि मौत हो गई हैं और वही बाकी पांच घायलों को को शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं. शाहपुर पुलिस ने ट्रक चालक पर लापरवाही पूर्ण ट्रक चलाने की धारा 338,279 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया है.
ट्रक-कार में भिड़ंत, एक की मौत पांच घायल - BETUL
भोपाल हाईवे पर हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वही कार चालक की मौत हो गई.
बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा के पास शुक्रवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए. वही हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक की जिला अस्पताल ले जाते समय 108 ऐंबुलेंस में ही मौत हो गई.
चोपना थाना क्षेत्र के पूंजी गांव से एक परिवार शादी समारोह से लौट कर इंदौर जा रहा था. सुबह 5 बजे करीब नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर भौरा के बीच कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें घटना के समय मौजूद लोगो के अनुसार कार ट्रक के सामने फंस गई और बहुत दूर तक घसिटाई . हादसे में कार चालक मुकेश मंडल को गम्भीर चोट आई थी वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. हादसे में घायल हुए बाकी लोगो का जिला अस्पताल में ईलाज जारी हैं.
शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकति ने बताया कि मुकेश मण्डल अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक MP09 CL 6520 परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे. तभी भोपाल की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक MH 18 AA 6118 ने टक्कर मार दी. जिसमे मुकेश मण्डल कि मौत हो गई हैं और वही बाकी पांच घायलों को को शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं. शाहपुर पुलिस ने ट्रक चालक पर लापरवाही पूर्ण ट्रक चलाने की धारा 338,279 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया है.