बैतूल। बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील में धर्मांतरण रोकने और धर्मान्तरित परिवार व व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ न देने की मांग को लेकर जनजाति विकास मंच ने राज्यपाल के नाम पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य को ज्ञापन सौंपा है.
जनजाति विकास मंच के अध्यक्ष निलेश ताराम ने बताया कि आदिवासी जनजाति समाज में हो रहे धर्मान्तरण से धर्मान्तरित परिवार व व्यक्तियों का आरक्षण व लाभ खत्म करने की मांग की गई है. आदिवासी जनजाति समाज से ईसाई मशीनरियों द्वारा लगातार कराए जा रहे धर्मांतरण से वे धर्मांतरित व्यक्ति व परिवार अन्य समाज में मिलने वाला लाभ लेने के साथ-साथ आदिवासी जनजाति के रूप में मिलने वाले विभिन्न लाभ का भी उपभोग करते हैं. जिससे मूल रूप से सच्चा आदिवासी जनजाति परिवार जोकि सैकड़ों वर्षों से अपनी सभ्यता परंपरा को बचाते आया है.