ETV Bharat / state

बैतूल : बिना छात्रों के मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - 74th Independence Day

बैतूल में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी चौक पर एसडीएम सीएल चनाप ने सादगी पूर्ण तरीके से ध्वजारोहण किया.

Tricolor unfurled without students
बिना शालेय छात्रों के फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:06 PM IST

बैतूल। 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैतूल में 15 अगस्त को गांधी चौक पर एसडीएम सीएल चनाप ने सादगी पूर्ण तरीके से ध्वजारोहण किया. वहीं वट वृक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने झंडा फहराया. इधर शासकीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तिरंगा फहराया गया, ये आजादी के बाद पहला मौका है जब शालेय विद्यार्थियों के बिना स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

74th Independence Day
74वां स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण के बाद एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर जैन सहित अन्य कर्मचारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदियों के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया. ग्रामीण क्षेत्र में भी आजादी का जश्न सोशल डिस्टेंस रखते हुए मनाया गया स्कूलों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया.

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि संप्रभुता के सम्मान के लिए देश व उसके जवान क्या कर सकते हैं, यह दुनिया ने लद्दाख में हाल ही में देखा.

उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है.'मोदी ने कहा, 'भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है.'

पीएम का आत्मनिर्भरता पर जोर

कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है. हमें पूरा भरोसा है कि भारत इस सपने को चरितार्थ करके रहेगा. मुझे अपने देश के सामर्थ्य पर विश्वास है.कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है. आज दुनिया इंटर-कनेक्टेड है. इसलिए समय की मांग है कि विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ाना चाहिए, इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना ही है

भारत को 184 देशों का मिल रहा है समर्थन

उन्होंने कहा, 'विश्व के 192 में से 184 देशों का भारत को समर्थन मिलना हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व की बात है. विश्व में कैसे हमने अपनी पहुंच बनाई है यह उसका उदाहरण है. यह तभी संभव होता है जब भारत खुद मजबूत हो, भारत सशक्त हो, भारत सुरक्षित हो.मोदी ने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ चाहे वे हमसे जमीन से जुड़े हों या समंदर से, हम अपने संबंधों को और विश्वास के साथ जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भारत का लगातार प्रयास है कि अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने सदियों पुराने सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक रिश्तों को और गहराई दे.'

भोपाल में पुलिस कर्मियों के लिए अस्पताल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने घोषणा देते हुए कहा कि भोपाल शहर में पुलिस कर्मियों के लिए 50 बेड वाला एक अस्पताल खोला जाएगा. इस अस्पताल में केवल पुलिसकर्मियों का ही इलाज किया जाएगा. गरीबों को ऊंची दरों पर कर्ज देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर सरकारी दर से ज्यादा पर कर दिया जाता है तो वह कर्ज शून्य कर दिया जाएगा.

सीएम शिवराज का माफिया को सख्त संदेश

वहीं उन्होंने गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा या तो माफिया सावधान हो जाएं या फिर प्रदेश छोड़ दें. वहीं समारोह में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

बैतूल। 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैतूल में 15 अगस्त को गांधी चौक पर एसडीएम सीएल चनाप ने सादगी पूर्ण तरीके से ध्वजारोहण किया. वहीं वट वृक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने झंडा फहराया. इधर शासकीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तिरंगा फहराया गया, ये आजादी के बाद पहला मौका है जब शालेय विद्यार्थियों के बिना स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

74th Independence Day
74वां स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण के बाद एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर जैन सहित अन्य कर्मचारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदियों के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया. ग्रामीण क्षेत्र में भी आजादी का जश्न सोशल डिस्टेंस रखते हुए मनाया गया स्कूलों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया.

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि संप्रभुता के सम्मान के लिए देश व उसके जवान क्या कर सकते हैं, यह दुनिया ने लद्दाख में हाल ही में देखा.

उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है.'मोदी ने कहा, 'भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है.'

पीएम का आत्मनिर्भरता पर जोर

कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है. हमें पूरा भरोसा है कि भारत इस सपने को चरितार्थ करके रहेगा. मुझे अपने देश के सामर्थ्य पर विश्वास है.कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है. आज दुनिया इंटर-कनेक्टेड है. इसलिए समय की मांग है कि विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ाना चाहिए, इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना ही है

भारत को 184 देशों का मिल रहा है समर्थन

उन्होंने कहा, 'विश्व के 192 में से 184 देशों का भारत को समर्थन मिलना हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व की बात है. विश्व में कैसे हमने अपनी पहुंच बनाई है यह उसका उदाहरण है. यह तभी संभव होता है जब भारत खुद मजबूत हो, भारत सशक्त हो, भारत सुरक्षित हो.मोदी ने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ चाहे वे हमसे जमीन से जुड़े हों या समंदर से, हम अपने संबंधों को और विश्वास के साथ जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भारत का लगातार प्रयास है कि अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने सदियों पुराने सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक रिश्तों को और गहराई दे.'

भोपाल में पुलिस कर्मियों के लिए अस्पताल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने घोषणा देते हुए कहा कि भोपाल शहर में पुलिस कर्मियों के लिए 50 बेड वाला एक अस्पताल खोला जाएगा. इस अस्पताल में केवल पुलिसकर्मियों का ही इलाज किया जाएगा. गरीबों को ऊंची दरों पर कर्ज देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर सरकारी दर से ज्यादा पर कर दिया जाता है तो वह कर्ज शून्य कर दिया जाएगा.

सीएम शिवराज का माफिया को सख्त संदेश

वहीं उन्होंने गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा या तो माफिया सावधान हो जाएं या फिर प्रदेश छोड़ दें. वहीं समारोह में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.