ETV Bharat / state

दिल्ली से घोड़ाडोंगरी पहुंचे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, तीनों क्वॉरेंटाइन - बैतूल कोरोना संक्रमण

बैतूल के घोड़ाडोंगरी पहुंचे एक ही परिवार के चार लोगों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं अभी एक महिला की रिपोर्ट आना बाकी है.

betul
betul
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:03 PM IST

बैतूल। दिल्ली से लौटे सलैया के युवक के परिवार के तीन लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई है. बीएमओ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक इनके साथ दिल्ली में रहता था. बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए तीन संक्रमित और परिवार को 15 जून को घोड़ाडोंगरी में रोका गया था, जिनके 18 जून को सैंपल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट में 13 और 15 साल के दो बच्चे और 46 वर्षीय उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं बच्चों की मां की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है.

बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि कांटेक्ट हिस्ट्री में परिवार द्वारा बताया गया कि वह 14 जून को दिल्ली से प्राइवेट टैक्सी वाहन कर अपने गांव के लिए प्रभात पट्टन के लिए निकले थे. जिन्हें 15 जून की रात को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल के पास रोका गया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि इनके साथ आया युवक दिल्ली का रहने वाला था जो इन्हें छोड़ कर वापस चला गया.

जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं वहीं अब तक 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से सबसे अधिक 18 केस सामने आए हैं.

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय दिल्ली से लौटे 36 वर्षीय युवक अपने गृह ग्राम विष्णुपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी आया था. 7 जून 2020 को इनका सैंपल लेकर उसे जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया. इसके बाद 9 जून को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

शुक्रवार 19 जून 2020 को शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार 10 दिन पूरे कर चुके और क्लिनिकल परीक्षण में स्वस्थ पाए जाने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसे आगामी सात दिनों तक होम आइसोलेशन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा.

युवक के ठीक होकर होम आइसोलेशन में जाने पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ एके पांडे, कोविड नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर और स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाओं के साथ उसे रवाना किया गया.

बैतूल। दिल्ली से लौटे सलैया के युवक के परिवार के तीन लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई है. बीएमओ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक इनके साथ दिल्ली में रहता था. बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए तीन संक्रमित और परिवार को 15 जून को घोड़ाडोंगरी में रोका गया था, जिनके 18 जून को सैंपल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट में 13 और 15 साल के दो बच्चे और 46 वर्षीय उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं बच्चों की मां की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है.

बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि कांटेक्ट हिस्ट्री में परिवार द्वारा बताया गया कि वह 14 जून को दिल्ली से प्राइवेट टैक्सी वाहन कर अपने गांव के लिए प्रभात पट्टन के लिए निकले थे. जिन्हें 15 जून की रात को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल के पास रोका गया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि इनके साथ आया युवक दिल्ली का रहने वाला था जो इन्हें छोड़ कर वापस चला गया.

जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं वहीं अब तक 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से सबसे अधिक 18 केस सामने आए हैं.

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय दिल्ली से लौटे 36 वर्षीय युवक अपने गृह ग्राम विष्णुपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी आया था. 7 जून 2020 को इनका सैंपल लेकर उसे जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया. इसके बाद 9 जून को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

शुक्रवार 19 जून 2020 को शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार 10 दिन पूरे कर चुके और क्लिनिकल परीक्षण में स्वस्थ पाए जाने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसे आगामी सात दिनों तक होम आइसोलेशन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा.

युवक के ठीक होकर होम आइसोलेशन में जाने पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ एके पांडे, कोविड नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर और स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाओं के साथ उसे रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.