बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई नगर में बुधवार रात छिन्दवाड़ा हाईवे मार्ग से परसठानी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया से तीन युवक बाइक सहित बह गए. सुबह सूचना मिलते ही पुलिस सहित एसडीएम सीएल चनाप और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान गोताखोर की टीम ने दो बाइक सहित एक शव निकाला है. वहीं गोताखोरों द्वारा दो अन्य युवकों की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार मुलताई नगर में कन्या हाईस्कूल के सामने निवास करने वाले लक्की अपने दोस्त आकाश विश्वकर्मा और दीपेश धारपुरे के साथ परसठानी गया था. जहां से वह रात में वापस लौट रहा था. बारिश के कारण महिलावाड़ी के पास स्थित पुलिया पर पानी जा रहा था, इसलिए दोस्तों ने पुलिया पार करने से मना किया, लेकिन लक्की नहीं माने, इस दौरान पानी का तेज बहाव आने के कारण लक्की बाइक सहित बह गया.
बताया जा रहा है कि कृष्णा डिगरसे और रघुनाथ देशमुख बैंक के काम से बुधवार लगभग 10 बजे मुलताई आए थे. लेकिन वे वापस कब हुए इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं मिली. मृतक रघुनाथ के छोटे भाई राम देशमुख ने बताया कि रात में जब रघुनाथ को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल बंद था. इधर सुबह जब गोताखोर टीम द्वारा खोज की गई तो रघुनाथ का शव बूकाखेड़ी डेम में झाडियों में फंसा हुआ मिला.
बैतूल से पहुंची की गोताखोर टीम ने सुबह 11 बजे से बूकाखेड़ी बांध में जगह-जगह बहे युवकों की तलाश शुरू की गई थी. लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल पाई थी. गोताखोर टीम के राजा रघुवंशी ने बताया कि सुबह 11 बजे से तलाश करने पर एक घंटे बाद रघुनाथ का शव मिल गया था, लेकिन उसके बाद शाम 6 बजे तक दूसरा कोई शव नहीं मिला. लेकिन दो युवक की तलाश अब भी जारी है.