ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी में पिछले आठ दिनों कोरोना से तीन मौतें, मचा हड़कंप! - बैतूल घोड़ाडोंगरी तहसील

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में गुरुवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं बुधवार को भी एक संक्रमित बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों का इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को क्वारेन्टीन कर दिया गया है.

Elderly died in ghodadongri due to corona
घोड़ाडोंगरी में दो दिन में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:08 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी में दो दिन में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है. घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हुई है. वहीं बुधवार शाम को भी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई थी. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. ब्लॉक में 8 दिनों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.

घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि सारनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हुई है. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद इलाज करने वाले बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉक्टर मनीष डांगी और स्टाफ क्वॉरेंटाइन हुआ है.

घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 8 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. चोपना क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए और कोरोना के लक्षण वाले 20 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रानीपुर और चोपना क्षेत्र में 28 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. घोडाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी में दो दिन में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत हो गई है. घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हुई है. वहीं बुधवार शाम को भी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई थी. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. ब्लॉक में 8 दिनों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.

घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि सारनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हुई है. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद इलाज करने वाले बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉक्टर मनीष डांगी और स्टाफ क्वॉरेंटाइन हुआ है.

घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 8 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. चोपना क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए और कोरोना के लक्षण वाले 20 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रानीपुर और चोपना क्षेत्र में 28 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. घोडाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.