ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए आगे आया थर्ड जेंडर समुदाय! बैतूल की निकिता ने लगवाया टीका - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल

निकिता ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि उपेक्षा कोरोना जैसी बीमारी की करनी चाहिए. कोरोना के उपचार या वैक्सीनेशन की नहीं.

Third gender community
थर्ड जेंडर समुदाय
author img

By

Published : May 23, 2021, 6:08 PM IST

बैतूल। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जिले के कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोग कोरोना टीका लगाने के लिए लगातार टीकाकरण केंद्रों पर भारी तादाद में आ रहे हैं. इसी बीच बैतूल में थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता ने कोरोना का टीका लगवाया है और लोगों से वैक्सीन लगाने को लेकर अपील की है.

  • थर्ड जेंडर समुदाय ने लगवाया टीका

रविवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता ने कोविड वैक्सीन लगाई. निकिता ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि उपेक्षा कोरोना जैसी बीमारी की करनी चाहिए. कोरोना के उपचार या वैक्सीनेशन की नहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है, इसलिए शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्ति आगे आएं और अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं.

अद्भुत नजारा! बाघिन की मौत के बाद पिता नर बाघ कर रहा शावकों की देखभाल

  • निकिता की तारीफ

इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार जिले में कोविड टीकाकरण हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में कार्यरत खंड विस्तार प्रशिक्षक अनिल कटारे ने निकिता को टीकाकरण की समस्त जानकारी प्रदान की है.

निकिता के वैक्सीन लगाने को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने कहा है कि निकिता का आगे आकर टीकाकरण करवाना प्रशंसनीय है. समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए और शासन के इस नि:शुल्क अभियान का जरूर भागीदार बनना चाहिए

बैतूल। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जिले के कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोग कोरोना टीका लगाने के लिए लगातार टीकाकरण केंद्रों पर भारी तादाद में आ रहे हैं. इसी बीच बैतूल में थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता ने कोरोना का टीका लगवाया है और लोगों से वैक्सीन लगाने को लेकर अपील की है.

  • थर्ड जेंडर समुदाय ने लगवाया टीका

रविवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता ने कोविड वैक्सीन लगाई. निकिता ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि उपेक्षा कोरोना जैसी बीमारी की करनी चाहिए. कोरोना के उपचार या वैक्सीनेशन की नहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है, इसलिए शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्ति आगे आएं और अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं.

अद्भुत नजारा! बाघिन की मौत के बाद पिता नर बाघ कर रहा शावकों की देखभाल

  • निकिता की तारीफ

इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार जिले में कोविड टीकाकरण हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में कार्यरत खंड विस्तार प्रशिक्षक अनिल कटारे ने निकिता को टीकाकरण की समस्त जानकारी प्रदान की है.

निकिता के वैक्सीन लगाने को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने कहा है कि निकिता का आगे आकर टीकाकरण करवाना प्रशंसनीय है. समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए और शासन के इस नि:शुल्क अभियान का जरूर भागीदार बनना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.