ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिकल शॉप में चोरी करते कैमरे में कैद हुए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Satija Electrical Shop

बैतूल में एक इलेक्ट्रिकल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें दुकान में काम करने वाला कर्मचारी ही चोर निकला.

Thief arrested for committing theft in electrical shop
इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी करते कैमरे में कैद हुए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:17 PM IST

बैतूल। शहर के उपनगर कहे जाने वाले गंज व्यापारिक इलाके में एक इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं चोरी की वारदात आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी फुटेज चोरों को सलाखों के पीछे भेजने का मुख्य सबूत साबित हुआ. जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया और कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर और पूछताछ की जा रही है, ताकी और चोरियों का भी खुलासा हो सकें.

गंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई को दुकान के मालिक ने दुकान सतीजा इलेक्ट्रिकल में चोरी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी. वहीं पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश करने पर और आस-पास की दुकानों में लगे कैमरे के फुटेज देखने पर गंज की सतीजा इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने दुकान के ही दो कर्मचारी अखिलेश गाडगे, विशाल पंडाग्रे और एक अन्य बलदेव नागले दुकान से ट्यूब लाइट, पंखा चोरी करते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूला. जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब 50 हजार रुपए का सामान चुराया है, जिसमें से पुलिस ने 25 हजार का सामान बरामद किया गया है और अभी 25 हजार के सामान की बरामद होने की आशंका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सतीजा इलेक्ट्रिकल दुकान से चोरी किया गया सीलिंग फेन, इलेक्ट्रिक फिटिंग वायर के बॉक्स और नई ट्यूबलाइट जब्त की है, वहीं आगे भी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

बैतूल। शहर के उपनगर कहे जाने वाले गंज व्यापारिक इलाके में एक इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं चोरी की वारदात आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी फुटेज चोरों को सलाखों के पीछे भेजने का मुख्य सबूत साबित हुआ. जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया और कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर और पूछताछ की जा रही है, ताकी और चोरियों का भी खुलासा हो सकें.

गंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई को दुकान के मालिक ने दुकान सतीजा इलेक्ट्रिकल में चोरी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी. वहीं पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश करने पर और आस-पास की दुकानों में लगे कैमरे के फुटेज देखने पर गंज की सतीजा इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने दुकान के ही दो कर्मचारी अखिलेश गाडगे, विशाल पंडाग्रे और एक अन्य बलदेव नागले दुकान से ट्यूब लाइट, पंखा चोरी करते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूला. जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब 50 हजार रुपए का सामान चुराया है, जिसमें से पुलिस ने 25 हजार का सामान बरामद किया गया है और अभी 25 हजार के सामान की बरामद होने की आशंका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सतीजा इलेक्ट्रिकल दुकान से चोरी किया गया सीलिंग फेन, इलेक्ट्रिक फिटिंग वायर के बॉक्स और नई ट्यूबलाइट जब्त की है, वहीं आगे भी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.