बैतूल। घोड़ाडोंगरी के रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मी के घर चोरी करने वाले चोर को घोडाडोंगरी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक स्कूटी एवं दो मोबाइल जब्त किए हैं.घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि घोडाडोंगरी रेलवे कालोनी निवासी प्रणव झाड़े द्वारा उनके घर में घुसकर घर मे से दो एन्ड्राइड मोबाइल एवं सुजुकी एक्सेस स्कूटी की चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट कराई गई थी.
प्रकरण में चोरी गए मोबाइल फोन के संबंध मे साइबर सेल बैतूल से जानकारी प्राप्त कर चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई. जिससे संदेही व्यक्ति का नाम पता मालूम चल पाया. उक्त संदेही व्यक्ति की तलाश टावर लोकेशन के आधार पर थाना लावाघोगरी जिला छिंदवाड़ा क्षेत्र में की गई.
मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना पर घोडाडोंगरी रेलवे कालोनी से उक्त संदिग्ध व्यक्ति उमेश को अवैघ हथियार के साथ हिरासत में ले लिया. जिसके द्वारा चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही उमेश द्वारा रेलवे कालोनी घोडाडोंगरी के रेलवे क्वाटर से चोरी करना स्वीकार किया गया.उन्होंने बताया कि आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं.
अलग-अलग थानों में 9 अपराध है पंजीबद्ध
चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि उक्त शातिर चोर के संबंध मे जिले के सभी थानों से रिकार्ड प्राप्त किया गया, उक्त आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची के विरुद्ध जिले के अलग अलग थानों मे कुल 09 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे से 07 अपराध नकबजनी/ चोरी के हैं.