ETV Bharat / state

छात्रा के पीछे पत्थर लेकर दौड़ा सिरफिरा शिक्षक, मार-पीटकर दुपट्टा छीना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - बैतूल सिरफिरा शिक्षक

बैतूल के सबसे बड़े जीएच कॉलेज में एक सिरफिरे शिक्षक द्वारा छात्रा से हाथापाई का मामला सामने आया है. शिक्षक पत्थर लेकर एक छात्रा को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा. खुद को बचाने के लिए छात्रा भागी. लेकिन शिक्षक ने उसे पकड़कर थप्पड़ मारा और उससे दुपट्टा छीन लिया. फिलहाल मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Betrayal of the teacher who betrayed Betul
बैतूल में सरफिरे शिक्षक की करतूत
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 4:31 PM IST

बैतूल। जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक सिरफिरा शिक्षक छात्रा को मारने के लिए पत्थर लेकर दौड़ पड़ा, जिससे बचने के लिए छात्रा भागी. उसने कालेज के अंदर छात्रा को पकड़ा और थप्पड़ मारकर उससे दुपट्टा छीन लिया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इस सिरफिरे शिक्षक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है. इस घटना से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सोमवार को बैतूल के सबसे बड़े जीएच कॉलेज में एडमिशन का काम चल रहा था. किसी कार्य के लिए एम.कॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा कॉलेज पहुंची थी. कॉलेज परिसर में छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी. इस दौरान एक सिरफिरा शिक्षक उसके पास आया और उसने बोला कि वो उसे क्यों घूर रही है. छात्रा ने बोला कि, वो घूर नहीं रही है, फोन पर बात कर रही है. जिसके बाद शिक्षक ने हाथ में पत्थर उठाकर छात्रा को मारने की कोशिश की, तो छात्रा अपनी जान बचाने के लिए भागी. शिक्षक उसके पीछे भागता रहा.

बैतूल में सरफिरे शिक्षक की करतूत

जैसे ही छात्रा कॉलेज के अंदर गई, शिक्षक भी अंदर पहुंच गया और छात्रा को पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिए, इसके बाद उसका दुपट्टा छीन लिया और पैर से दुपट्टा घसीटते हुए ले गया. पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

गिरफ्त में आरोपी

कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कॉलेज पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर उसे हवालात में बंद कर दिया. पुलिस का कहना है कि, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छात्रा के बयान के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी. बैतूल के विनोवा वार्ड निवासी शिक्षक नरेंद्र सराठे उड़दन गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हैं. वो कॉलेज किस लिए गया था, यह किसी को पता नहीं है. इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बैतूल। जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक सिरफिरा शिक्षक छात्रा को मारने के लिए पत्थर लेकर दौड़ पड़ा, जिससे बचने के लिए छात्रा भागी. उसने कालेज के अंदर छात्रा को पकड़ा और थप्पड़ मारकर उससे दुपट्टा छीन लिया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इस सिरफिरे शिक्षक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है. इस घटना से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सोमवार को बैतूल के सबसे बड़े जीएच कॉलेज में एडमिशन का काम चल रहा था. किसी कार्य के लिए एम.कॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा कॉलेज पहुंची थी. कॉलेज परिसर में छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी. इस दौरान एक सिरफिरा शिक्षक उसके पास आया और उसने बोला कि वो उसे क्यों घूर रही है. छात्रा ने बोला कि, वो घूर नहीं रही है, फोन पर बात कर रही है. जिसके बाद शिक्षक ने हाथ में पत्थर उठाकर छात्रा को मारने की कोशिश की, तो छात्रा अपनी जान बचाने के लिए भागी. शिक्षक उसके पीछे भागता रहा.

बैतूल में सरफिरे शिक्षक की करतूत

जैसे ही छात्रा कॉलेज के अंदर गई, शिक्षक भी अंदर पहुंच गया और छात्रा को पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिए, इसके बाद उसका दुपट्टा छीन लिया और पैर से दुपट्टा घसीटते हुए ले गया. पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

गिरफ्त में आरोपी

कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कॉलेज पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर उसे हवालात में बंद कर दिया. पुलिस का कहना है कि, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छात्रा के बयान के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी. बैतूल के विनोवा वार्ड निवासी शिक्षक नरेंद्र सराठे उड़दन गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हैं. वो कॉलेज किस लिए गया था, यह किसी को पता नहीं है. इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.