ETV Bharat / state

'बागपत का दूल्हा' फिल्म की टीम पहुंची बैतूल, जिले के कलाकारों ने निभाया रोल - cable war

'बागपत का दूल्हा' फ़िल्म की टीम बैतूल पहुंची, जहां फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि ये फ़िल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है.

बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:02 PM IST

बैतूल। पूरे देश में रिलीज होने जा रही फिल्म 'बागपत का दूल्हा' की टीम बैतूल पहुंची. इस फिल्म का निर्माण बैतूल के रहने वाले करण कश्यप ने किया है, साथ ही फिल्म में जिले के कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल
इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रजा मुराद और बिग बॉस फेम पुनीत वशिष्ठ ने भी अहम किरदार निभाए हैं. कॉमेडी और रोमांच से भरी इस फ़िल्म में कलाकार अमित कसेरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि फिल्म 90 के दशक में हुए केबल वॉर पर आधारित है. उन्होंने बताया कि पहले वे खुद केबल ऑपरेटर थे. उस जमाने मे केबल टीवी को लेकर काफी विवाद हुआ था. यह फिल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, यहां भी फ़िल्म सिटी बनाई जानी चाहिए, ताकि प्रदेश के अच्छे कलाकारों को काम मिल सके.

बैतूल। पूरे देश में रिलीज होने जा रही फिल्म 'बागपत का दूल्हा' की टीम बैतूल पहुंची. इस फिल्म का निर्माण बैतूल के रहने वाले करण कश्यप ने किया है, साथ ही फिल्म में जिले के कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

बागपत का दूल्हा फ़िल्म टीम पहुंची बैतूल
इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रजा मुराद और बिग बॉस फेम पुनीत वशिष्ठ ने भी अहम किरदार निभाए हैं. कॉमेडी और रोमांच से भरी इस फ़िल्म में कलाकार अमित कसेरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि फिल्म 90 के दशक में हुए केबल वॉर पर आधारित है. उन्होंने बताया कि पहले वे खुद केबल ऑपरेटर थे. उस जमाने मे केबल टीवी को लेकर काफी विवाद हुआ था. यह फिल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, यहां भी फ़िल्म सिटी बनाई जानी चाहिए, ताकि प्रदेश के अच्छे कलाकारों को काम मिल सके.
Intro:बैतूल ।। 15 नवंबर को आल इंडिया रिलीज होने वाली बागपत का दूल्हा फ़िल्म की टीम बैतूल पहुची। इस फ़िल्म को बैतूल के रहने वाले कारण कश्यप ने बनाया है। इस फ़िल्म में जिले कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाया है। जिले के कलाकारों के अलावा इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रजा मुराद और बिग बॉस फेम पुनीत वशिष्ठ ने भी अहम किरदार निभाए है।


Body:आज आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में बताया की फ़िल्म का निर्देशन जहां बैतूल के ही रहने वाले करण कश्यप ने किया है तो वही इस फ़िल्म में कलाकार अमित कसेरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। कॉमेडी और रोमांच से भरी इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सूरत के जय सिंह, बिग बोस फेम पुनीत वशिष्ठ, रजा मुराद, अभिनेत्री अमिता नांगिया आदि है।

निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि फ़िल्म पूरी फिल्म कॉमेडी और रोमांच से भरपूर है। फ़िल्म 90 के दशक में हुए केबल वॉर पर आधारित है। उन्होंने बताया कि पहले वे खुद केबल ऑपरेटर थे। उस जमाने मे केबल tv को लेकर काफी विवाद भी हुआ कुछ लोगो की जाने भी गई यह फ़िल्म केबल वॉर के इर्द गिर्द है।

श्री कश्यप ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कलाकारों की कोई कमी नही है लेकिन यहां के राजनेताओं की इच्छा शक्ति के चलते ही छोटे जिलो के कलाकारों को आगे बढ़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दूसरे राज्यो की तरह मध्य प्रदेश में भी फ़िल्म सिटी बनना चाहिए ताकि प्रदेश के अच्छे कलाकारों को काम मिल सके।

पत्रकारवार्ता में फ़िल्म का एक ट्रेलर भी दिखाया गया और उसके बाद कलाकारों ने फ़िल्म में अपनी अपनी भूमिकाओं के बारे में बताया।



Conclusion:बाइट -- करण कश्यप ( निर्देशक )
बाइट -- पुनीत वशिष्ठ ( कलाकार )
बाइट -- जय सिंह ( फ़िल्म के हीरो )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.