ETV Bharat / state

शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचता है शिक्षक, देखे वीडियो - betul news

बैतूल के आठनेर में सरकारी स्कूल का शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. शराबी टीचर का ग्रामीणो ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह प्रशासन से कई बार शिक्ष की इन हरकतों की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचता है शिक्षक
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:08 AM IST

बैतूल। बैतूल में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कूल के समय में शिक्षक इतने नशे में था कि उससे कुर्सी पर बैठते तक नहीं बन रहा था. जिससे वह कुर्सियों पर ही लेट गया. इस दौरान शिक्षक बच्चों से अपशब्दों का इस्तेमाल भी करता रहा.

शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचता है शिक्षक

दरअसल यह वीडियो आठनेर के दाभोना प्राइमरी स्कूल के एकमात्र शिक्षक दिनकर उइके का है. बताया जा रहा है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुचता है. कई बार तो यह 15 - 15 दिन स्कूल नहीं आता और जब आता है तो उसकी हालत बच्चों को पढ़ाने लायक तो दूर बात करने लायक नहीं रहती.

इससे तंग आकर कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब गांव के ही फूलचंद बारस्कर ने नशे में धुत स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा जता रहे है.

बैतूल। बैतूल में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कूल के समय में शिक्षक इतने नशे में था कि उससे कुर्सी पर बैठते तक नहीं बन रहा था. जिससे वह कुर्सियों पर ही लेट गया. इस दौरान शिक्षक बच्चों से अपशब्दों का इस्तेमाल भी करता रहा.

शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचता है शिक्षक

दरअसल यह वीडियो आठनेर के दाभोना प्राइमरी स्कूल के एकमात्र शिक्षक दिनकर उइके का है. बताया जा रहा है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुचता है. कई बार तो यह 15 - 15 दिन स्कूल नहीं आता और जब आता है तो उसकी हालत बच्चों को पढ़ाने लायक तो दूर बात करने लायक नहीं रहती.

इससे तंग आकर कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब गांव के ही फूलचंद बारस्कर ने नशे में धुत स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा जता रहे है.

Intro:बैतूल ।।

बैतूल में एक शराबी शिक्षक का वीडियो यहां खूब वायरल हो रहा है। स्कूल के समय नशे में धुत यह शिक्षक इतने नशे में था कि उससे जब स्कूल की कुर्सियों पर नही बैठते बना तो वह वही कुर्सियों पर ही लेट गया । इस दौरान सुध बुध खो चुका यह शिक्षक स्कूली बच्चों को भी गालियां बकता रहा ।जबकि इस दौरान वहां पहुचकर वीडियो बनाने वाले युवकों को भी गंदी गालियां बकने लगा। Body:दरअसल ये वीडियो आठनेर विकासखंड के तहत आने वाली कांवला संकुल के दाभोना प्राइमरी स्कूल का है। जहां एक मात्र शिक्षक दिनकर उइके का है बताया जा रहा है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुचता है। कई बार तो यह 15 - 15 दिन स्कूल नही आता और जब आता है तो उसकी हालत बच्चों को पढ़ाना तो दूर बात करने लायक नही रहती।

इससे तंग पालक इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब के गांव के सरपंच पति फूलचंद बारस्कर ने इसका इलाज यह किया कि नशे में धुत यह शिक्षक जब स्कूल पहुचा तो उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।Conclusion:इस वीडियो को देखने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा जता रहे है।


बाईट-- आईडी बोड़खे ( डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र,बैतूल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.