बैतूल। बैतूल में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कूल के समय में शिक्षक इतने नशे में था कि उससे कुर्सी पर बैठते तक नहीं बन रहा था. जिससे वह कुर्सियों पर ही लेट गया. इस दौरान शिक्षक बच्चों से अपशब्दों का इस्तेमाल भी करता रहा.
दरअसल यह वीडियो आठनेर के दाभोना प्राइमरी स्कूल के एकमात्र शिक्षक दिनकर उइके का है. बताया जा रहा है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुचता है. कई बार तो यह 15 - 15 दिन स्कूल नहीं आता और जब आता है तो उसकी हालत बच्चों को पढ़ाने लायक तो दूर बात करने लायक नहीं रहती.
इससे तंग आकर कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब गांव के ही फूलचंद बारस्कर ने नशे में धुत स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा जता रहे है.