ETV Bharat / state

स्कूल में टल्ली मिले गुरूजी, PM-CM का नाम पूछने पर बोले अभी तो आधी बोतल पी है - बैतूल ग्रामीण

सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावे करने लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही कहानी बयां करती है, जहां बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के किडिंग गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचते हैं.

नशे में टल्ली शिक्षक
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:02 PM IST

बैतूल। कहते हैं किसी भी बच्चे की जिंदगी में शिक्षा वह सीढ़ी है, जिसके जरिए वह अपने उजव्वल भविष्य की ओर कदम-दर-कदम बढ़ता है, यही वजह है कि इस सीढ़ी का निर्माण करने वाले शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. पर समय के साथ गुरू की गरिमा कम होती गई, जिसके लिए शिक्षक खुद ही जिम्मेदार हैं.

नशे में टल्ली शिक्षक पहुंचा स्कूल

बात कर रहे हैं बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के किडिंग गांव के सरकारी स्कूल की, जहां शिक्षक चवल सिंह कुमरे डयूटी के वक्त भी नशे में टल्ली रहते हैं, मास्साब की खुद्दारी देखिए कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शराब पीकर आए हैं तो उनका कहना था कि हां पीकर आया हूं. उनसे पूछा गया कितनी पी है तो कहते हैं की आधी बोतल पीकर आया हूं.

और मास्साब का ज्ञान तो पूछिए ही मत, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का नाम पूछने पर तो साहब की जुबान पर ही जंग लग गई. ऐसे में नौनिहालों के उजव्वल भविष्य की कामना करना बेमानी है. जब ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक चवल सिंह कुमरे नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों को थोड़ा ज्ञान देकर उनकी छुट्टी कर देते हैं. जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो वो उनको ही धमकाने लगते हैं. अब विभागीय अधिकारी गुरूजी का नशा उतारने का आश्वासन दे रहे हैं. जब गुरूजी के कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी होगी तो फिर आने वाला भविष्य कैसा होगा.

बैतूल। कहते हैं किसी भी बच्चे की जिंदगी में शिक्षा वह सीढ़ी है, जिसके जरिए वह अपने उजव्वल भविष्य की ओर कदम-दर-कदम बढ़ता है, यही वजह है कि इस सीढ़ी का निर्माण करने वाले शिक्षक को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. पर समय के साथ गुरू की गरिमा कम होती गई, जिसके लिए शिक्षक खुद ही जिम्मेदार हैं.

नशे में टल्ली शिक्षक पहुंचा स्कूल

बात कर रहे हैं बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के किडिंग गांव के सरकारी स्कूल की, जहां शिक्षक चवल सिंह कुमरे डयूटी के वक्त भी नशे में टल्ली रहते हैं, मास्साब की खुद्दारी देखिए कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शराब पीकर आए हैं तो उनका कहना था कि हां पीकर आया हूं. उनसे पूछा गया कितनी पी है तो कहते हैं की आधी बोतल पीकर आया हूं.

और मास्साब का ज्ञान तो पूछिए ही मत, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का नाम पूछने पर तो साहब की जुबान पर ही जंग लग गई. ऐसे में नौनिहालों के उजव्वल भविष्य की कामना करना बेमानी है. जब ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक चवल सिंह कुमरे नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों को थोड़ा ज्ञान देकर उनकी छुट्टी कर देते हैं. जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो वो उनको ही धमकाने लगते हैं. अब विभागीय अधिकारी गुरूजी का नशा उतारने का आश्वासन दे रहे हैं. जब गुरूजी के कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी होगी तो फिर आने वाला भविष्य कैसा होगा.

Intro:बैतूल।। बैतूल जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। शिक्षकों के नशे में स्कूल पहुचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला भीमपुर ब्लॉक के ग्राम किडिंग के सरकारी प्राथमिक शाला का है जहाँ शिक्षक चवल सिंह कुमरे स्कूल में नशे की हालात में मिले। Body:मास्टर जी की खुद्दारी देखिए कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शराब पीकर आये है तो उनका कहना था कि जी हां पीकर आया हु । सबसे बड़ी बात यह है कि नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले शिक्षक को देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का नाम भी नहीं मालूम। शिक्षक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वो हमेशा नशा कर स्कूल आते हैं। बच्चो को थोड़ी देर पढ़ाने के बाद उनकी छुट्टी कर देते है, जब गांव वाले इस बात का विरोध करते है तो वो उनको धमकी तक देते हैं। टीचर की इस करतूत को लेकर विभागीय अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।Conclusion:इससे पहले भी शिक्षकों के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के कई मामले बैतूल जिले में सामने आ चुके हैं। शासन प्रशासन इस विषय पर अगर सख्ती नहीं बरतेगा तो नौनिहालों का भविष्य ऐसे शिक्षकों की वजह से अंधकार में जाता रहेगा।


बाइट -- (1,2) चवल सिंह कुमरे शिक्षक, प्राथमिक शाला ( किडिंग )

बाइट -- रामकली बाई ( ग्रामीण,ग्राम किडिंग )

बाइट -- भद्दुलाल ( स्थानीय निवासी )

बाइट -- आई डी बोड़खे ( जिला शिक्षा समन्वयक,बैतूल )
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.