ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से ओवर फ्लो हुआ ताप्ती सरोवर, लॉकडाउन के कारण भक्त नहीं मना पाए जश्न - Tapeshwar Shiva Temple

बैतूल जिले के मुलताई में लंबे इंतजार के बाद भारी बारिश से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो हो गया है. जहां हर साल सरोवर के ओवर फ्लो होने पर सरोवर के किनारे ताप्ती भक्त जश्न मनाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते भक्त जश्न नहीं मना पाए.

Tapti lake over flow
ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:14 PM IST

बैतूल। जिले के मुलताई में लंबे इंतजार के बाद भारी बारिश से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो हो गया है. जहां हर साल सरोवर के ओवर फ्लो होने पर सरोवर के किनारे भक्त जश्न मनाते रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते भक्त जश्न नहीं मना पाए. वहीं लोग सरोवर के ओवर फ्लो का नजारा देखने ताप्ती सरोवर पहुंचे. साथ ही तपेश्वर शिव मंदिर के बाजू में स्थित सीढ़ियों से बह रहे पानी में स्नान का आनंद उठाया.

Ladder of Tapeshwa Shiva Temple
तपेश्व शिव मंदिर की सीढ़ी

इस साल जुलाई माह के पहले सप्ताह में तेज बारिश होने से सरोवर लबालब हो गया था, लेकिन उसके बाद बारिश रुक जाने से सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार श्रद्धालु कर रहे थे. गुरुवार को हुए बारिश से सरोवर एक बार फिर ओवर फ्लो हो गया है और सरोवर का पानी तपेश्वर शिव मंदिर की बाजू की सीढ़ियों से बहने लगा है.

ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम सीएल चनाप, नपा सीएमओ राहुल शर्मा के साथ एएसआई रणवीर सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल परिक्रमा मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिक्रमा मार्ग से लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया.

बैतूल। जिले के मुलताई में लंबे इंतजार के बाद भारी बारिश से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो हो गया है. जहां हर साल सरोवर के ओवर फ्लो होने पर सरोवर के किनारे भक्त जश्न मनाते रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते भक्त जश्न नहीं मना पाए. वहीं लोग सरोवर के ओवर फ्लो का नजारा देखने ताप्ती सरोवर पहुंचे. साथ ही तपेश्वर शिव मंदिर के बाजू में स्थित सीढ़ियों से बह रहे पानी में स्नान का आनंद उठाया.

Ladder of Tapeshwa Shiva Temple
तपेश्व शिव मंदिर की सीढ़ी

इस साल जुलाई माह के पहले सप्ताह में तेज बारिश होने से सरोवर लबालब हो गया था, लेकिन उसके बाद बारिश रुक जाने से सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार श्रद्धालु कर रहे थे. गुरुवार को हुए बारिश से सरोवर एक बार फिर ओवर फ्लो हो गया है और सरोवर का पानी तपेश्वर शिव मंदिर की बाजू की सीढ़ियों से बहने लगा है.

ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम सीएल चनाप, नपा सीएमओ राहुल शर्मा के साथ एएसआई रणवीर सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल परिक्रमा मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिक्रमा मार्ग से लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.