बैतूल। कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हिस्ट्री शीटर भीम के खिलाफ कोतवाली में एक छात्रा ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने भीम के साथ दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. जिनमें एक की आज मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. पुलिस फिलहाल भीम की तलाश कर रही है.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक भीम के खिलाफ बीए की छात्रा ने 16 जून को अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. जिसमे पुलिस ने भीम के अलावा नीलेश और सोनू को आरोपी बनाया है. पुलिस को सौंपे आवेदन में पीड़िता ने बताया कि 16 जून को भीम उसके घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती छत पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान उसके दोनों दोस्तों ने उसके घर वालों को धमकी दी कि अगर किसी ने पुलिस को जानकारी देने की कोशिश की तो जान से मार देंगे.
पीड़िता ने एफआईआर में कहा है कि आरोपी उसके साथ पिछले छह साल से ज्यादती कर रहा था. बदनामी और डर की वजह से वह इसकी शिकायत नहीं कर पा रही थीं. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में भीम, नीलेश और सोनू के खिलाफ धारा 376 (2), 450, 109 और 506 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, जबकि दूसरा कहीं इलाज करवा रहा है. कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. कोतवाली प्रभारी मोहित दुबे के मुताबिक इस प्रकरण के एक आरोपी की जानकारी उन्हें नहीं है वे इसकी जानकारी जुटा रहे हैं.