बैतूल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस फिल्म की शूटिंग के बारे में लिखा कि मैंने पहली बार ऐसा डायरेक्टर देखा जो कि रिहर्सल को इतना महत्व देता है. कल रात को बहुत बड़ा एक्शन सीन शूट किया जाएगा जिसकी लागत 25 करोड़ है. मैं इसकी तैयारी को देखकर चौक गई.
घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में पिछले 3 तीनों से फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग चल रही है. कंगना रनौत तीन दिनों से घोड़ाडोंगरी के सारनी पावर हाउस के कोल हैंडलिंग प्लांट में शूटिंग की रिहर्सल कर रही है. मौजूद दर्शकों के अनुसार सेट पर फ़ट्टा बिछा है. जिस पर स्टंट, बॉक्सिंग और बंदूक के दृश्य की शूटिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि सेट पर कोयले की डस्ट नहीं उड़े इसके लिए फ़ट्टा बिछाया गया है.
गौरतलब है कि कोयले की कालाबाजारी पर आधारित फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग घोड़ाडोंगरी के सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारनी में स्थित सीएचपी में होनी है. इसी को लेकर इन दिनों फिल्म का अभ्यास अभिनेताओं द्वारा किया जा रहा है. फिल्म 'धाकड़' प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन रामपाल, अभिनेत्री कंगना रनौत और दिव्या दत्ता के अभिनय में बन रही है.