बैतूल। जिले में रविवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते सतपुड़ा जलाशय के गेट खोले जा रहे हैं. सुबह 9 बजे जलाशय के तीन गेट खोले गए, उसके बाद 10:30 बजे गेट की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी गई. एक बजे पहाड़ी क्षेत्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सतपुड़ा जलाशय के सात गेट एक- एक फीट तक खोल दिए गए थे.
बताया जा रहा है कि 6160 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड सतपुड़ा जलाशय से छोड़ा जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सतपुड़ा जलाशय के और भी गेट खोले जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौसम विभाग ने लगातार चार दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी भी दी है. ऐसी स्थिति को देखते हुए सतपुड़ा जलाशय प्रबंधन ने जिला आपदा प्रबंधन, थाना प्रभारी और तवा नदी के आसपास आने वाले दर्जनों गांव में अलर्ट की घोषणा कर दी है. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से नदी के आसपास के गांव के लोगों को नदी में पानी रहने की स्थिति में नदी पार नही करने की सलाह नहीं दी गई है.
वहीं बता दें कि दोपहर तक 7 गेटों को दो-दो फीट खोल दिया गया है. जिससे पर सेकंड 12,145 गैलन पानी छोड़ा जा रहा है. सतपुड़ा जलाशय प्रबंधन की माने तो गेट की हाइट को बढ़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा. वर्तमान समय में सतपुड़ा जलाशय में 1431 फीट पानी का भंडारण बना हुआ है. इसे लेबल बनाए रखने के लिए जलाशय के गेट खोले जा रहे हैं.