बैतूल। नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी एवं व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष विट्ठलराव धुले के सुपुत्र संजोग धुले को सेंट्रल ट्रेड एसोसिएटेड का तहसील अध्यक्ष बनाया गया है. रविवार को नगर के व्यापारी संघ द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में कैट के जिलाअध्यक्ष एवं बैतूल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव ने संजोग धुले की नियुक्ति की घोषणा की.
कार्यक्रम के दौरान संजोग धुले की नियुक्ति की घोषणा पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी. कैट के जिलाअध्यक्ष मनोज भार्गव ने अपने संबोधन में व्यापारियों को सजग रहने और निडर होकर व्यापार करने की सलाह दी. उन्होंने व्यापारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. नवनियुक्त अध्यक्ष संजोग धुले ने जिलाअध्यक्ष मनोज भार्गव एवं सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है.