ETV Bharat / state

बैतूल में रैन बसेरे का रियलिटी चेक, सुविधाओं से मुसाफिर खुश

प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में खुले आसमान के नीचे सोने वालों और मुसाफिरों के लिए रैन बसेरों या आश्रय स्थलों की सुविधा प्रशासन ने की है. ईटीवी भारत मध्यप्रदेश इन रैन बसेरों और इनमें मिलने वाली सुविधाओं का रियलिटी चेक कर रहा है. देखिए बैतूल में रैन बसेरे का रियलिटी चेक..

Reality check, betul
रियलिटी चेक
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:34 AM IST

बैतूल। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका द्वारा मजदूरों और मुसाफिरों के लिए बनाया गया आश्रय स्थल इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें राहत देने का काम कर रहा है. आश्रय स्थल पर 25-25 महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग गर्म बिस्तर की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आश्रय स्थल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को भी यहां पर आने के लिए कहा जाता है.

रैन बसेरे का रियलिटी चेक

सदर क्षेत्र के PWD चौराहे के पास नगर पालिका ने पक्के भवन का निर्माण किया है, जिसमें महिला और पुरुष के लिए दो अलग-अलग कक्ष बने हुए हैं. यहां बाहर से आए मुसाफिर और जिले में ही रहने वाले मजदूर के लिए कक्ष की व्यवस्था की गई है. ठंड और बरसात में ये आश्रय स्थल इन मजदूरों और मुसाफिरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.

ये सुविधाएं पाकर मजदूरों और मुसाफिरों का कहना है कि सरकार द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है, वह तारीफ के काबिल है, इससे उन्हें राहत मिलती है, क्योंकि ठंड और बरसात में लोगों को खुले आसमान के नीचे सोने में कई तरह की तकलीफ और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बैतूल। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका द्वारा मजदूरों और मुसाफिरों के लिए बनाया गया आश्रय स्थल इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें राहत देने का काम कर रहा है. आश्रय स्थल पर 25-25 महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग गर्म बिस्तर की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आश्रय स्थल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को भी यहां पर आने के लिए कहा जाता है.

रैन बसेरे का रियलिटी चेक

सदर क्षेत्र के PWD चौराहे के पास नगर पालिका ने पक्के भवन का निर्माण किया है, जिसमें महिला और पुरुष के लिए दो अलग-अलग कक्ष बने हुए हैं. यहां बाहर से आए मुसाफिर और जिले में ही रहने वाले मजदूर के लिए कक्ष की व्यवस्था की गई है. ठंड और बरसात में ये आश्रय स्थल इन मजदूरों और मुसाफिरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.

ये सुविधाएं पाकर मजदूरों और मुसाफिरों का कहना है कि सरकार द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है, वह तारीफ के काबिल है, इससे उन्हें राहत मिलती है, क्योंकि ठंड और बरसात में लोगों को खुले आसमान के नीचे सोने में कई तरह की तकलीफ और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Intro:बैतूल ।। जिला मुख्यालय पर नपा द्वारा मजदूरों मुसाफिरों के लिए बनाया गया आश्रय स्थल इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें राहत देने का काम कर रहा है। आश्रय स्थल पर 25-25 महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग गर्म बिस्तर के साथ ही ओढ़ने के वस्त्रों की व्यवस्था की गई है वो भी निशुल्क । इसके साथ ही आश्रय स्थल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले आसमान के नीचे सो रहे नागरिकों को भी यहां पर आने के लिए प्रेरित करते हुए ठंड से बचने के बारे में जानकारी दी जाती है।


Body:सदर क्षेत्र के पीडब्लूडी चौराहे के पास नपा द्वारा आश्रय स्थल हेतु पक्के भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें दो अलग-अलग कक्ष बने हुए हैं, जहां पर महिलाओं एवं पुरुषों को सोने के लिए प्रथक- पृथक व्यवस्था की गई है। यहां पर जिले से आए मुसाफिर और जिले में ही रहने वाले मजदूर के लिए शयन कक्ष की व्यवस्था की गई है। ठंड व बरसात में यह आश्रय स्थल इन मजदूरों और मुसाफिरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

जहां पर उन्हें रात बिताने का इंतजाम तो किया ही गया है,साथ ही नपा द्वारा दैनिक दिनचर्या की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा उन्हें पेयजल की निशुल्क व्यवस्था भी नपा द्वारा यहां प्रदान की जा रही है। यह सुविधाएं पाकर मजदूरों व मुसाफिरों का कहना है कि सरकार द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है वह बेहद तारीफ के काबिल है। जो उन्हें राहत प्रदान करता है।


Conclusion:क्योंकि ठंड व बरसात में नागरिकों को खुले आसमान के नीचे सोने में कई तरह की तकलीफ व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्थानीय बैतूल नपा द्वारा मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इन दोनों मौसम में मुसाफिर व मजदूरों के लिए यहां पर सोने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इसके अलावा गर्मी के दिनों में उनसे नाम मात्र केवल 10 रुपये प्रतिदिन का शुल्क लिया जाता है।

WT हेमंत पवार ETV BHARAT बैतूल
Last Updated : Jan 17, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.