बैतूल। रेलवे 30 नवंबर से जीटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर रही है. जिसके बाद अब नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी में करीब 2 घंटे पहले पहुंचेगी. वहीं चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस पहले के समय से करीब 1 घंटे पहले घोड़ाडोंगरी पहुंचेगी.
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर से रेलवे जीटी एक्सप्रेस के समयसारणी में बदलाव कर रही हैं. 30 नवंबर से ट्रेनें नंबर 02615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 15:58 बजे की जगह 14:54 पर आएगी और 14:55 पर रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 12:30 बजे की जगह 10:25 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन के समय में बदलाव होने से क्षेत्र के लोग अब सुबह जल्दी नागपुर पहुंच सकेंगे.
इसी तरह 02616 नई दिल्ली- चेन्नई जीटी एक्सप्रेस सुबह 8:28 की जगह सुबह 6:41 पर आएगी, और 6:42 बजे रवाना होंगी. यहां ट्रेन अब 16:43 बजे इटारसी एवं 18:40 बजे भोपाल पहुंचेगी.