बैतूल(Betul)। घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे खेत की सफाई के दौरान एक अजगर (Python) जेसीबी की चपेट में आ गया. जिससे अजगर घायल हो गया. घायल अजगर का आदिल खान नाम के युवक ने रेस्क्यू किया. वन विभाग की मदद से घायल अजगर को घोड़ाडोंगरी के पशु में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 1 घंटे तक अजगर का ऑपरेशन किया गया. अजगर के ऑपरेशन का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
JCB की चेपट में आया अजगर
पीपुल्स फॉर एनिमल सारणी के अध्यक्ष और सर्पमित्र आदिल खान ने बताया कि घोड़ाडोंगरी में अजगर के घायल होने से उसके पेट का कुछ हिस्सा बाहर आ गया. ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद अजगर को रात 11 बजे करीब वेटनरी हॉस्पिटल घोड़ा डोंगरी लाया गया जहां 1 घंटे तक अजगर का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद अजगर को वन विभाग के संरक्षण में रखा गया है.
आधी रात इलाके में अजगर निकलने से लोगों में दहशत, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
अजगर के पेट का हिस्सा आया बाहर
घोड़ाडोंगरी पशु अस्पताल की डॉ सीमा ठाकुर ने बताया कि अजगर के पेट का जो हिस्सा बाहर आ गया था उसे ऑपरेशन कर पेट के अंदर कर दिया गया है, फिलहाल अजगर स्वस्थ है. सर्पमित्र आदिल खान ने लोगों से अपील की है खेत की सफाई के दौरान डंडे के जरिए देख ले की सांप या कोई दूसरा जानवर तो नहीं है इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और जानवर भी.