बैतूल। दिल्ली से जिनेवा तक चलने वाली जय जगत पदयात्रा बैतूल पहुंची. इस दौरान यात्रा के संयोजक गांधीवादी विचारक पीवी राजगोपाल ने ETV BHARAT से बात करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि सभी को भरोसे में लेकर CAA और NRC लागू करे. आज सभी को गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी देश में शांति बनी रहेगी.
हाल ही में देश में हुई घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए पीवी राजगोपाल ने कहा कि सभी को विश्वास में लेकर ही कोई भी कानून बनाना चाहिए, ताकि अविश्वास की स्थिति नहीं बने. जरूरत पड़े तो इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. जरूरी नहीं है कि किसी भी पार्टी का मेनिफेस्टो कानून बने. उन्होंने कहा कि आज के दौर में गांधी के बताए अहिंसा के रास्ते पर चलना बेहद जरूरी हो गया है.
बता दें कि गांधीवादी विचारक पीवी राजगोपाल की जय जगत पदयात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट से शुरू हुई और देश भर में विचरण करते हुए 11 हजार किलोमीटर और 11 देशों का सफर पूरा कर 2 अक्टूबर 2020 को जिनेवा ( स्विट्जरलैंड ) में खत्म होगी. इस यात्रा में पीवी राजगोपाल के साथ कई देशों के नागरिक शामिल हैं.