बैतूल। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्यारह केवी की लाइन पर काम कर रहे लाइनमेन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइनमेन सारणी से बागडोना इलाके की बिजली बंद कर पोल पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा था. पर काम करने के दौरान ही बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई जिससे बिजली कर्मी गुरु नारायण बामने की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लाइनमेन का शव खंबे पर ही लटक गया. बताया जा रहा है कि लाइनमेन के पास बिजली बंद करने का परमिट था और उसी के बाद वह सारणी से बगडोना को बिजली आपूर्ति जोड़ रहा था. पूरी घटना में पाथाखेड़ा पुलिस ने फरियादी जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को घंटो बाद नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया.
लापरवाही का करंट: 11 हजार वोल्ट से सूख गई कर्मचारी की सांसें
बैतूल जिले में बिजली के खंबे पर काम कर रहे लाइनमेन की करंट लगने से मौत हो गई. बिजलीकर्मी ग्यारह केवी की लाइन को सुधार रहा था, तभी बिजली आपूर्ति शुरू हो गई. इसने बिजलीकर्मी की जान ले ली.
बैतूल। जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्यारह केवी की लाइन पर काम कर रहे लाइनमेन की करंट लगने से मौत हो गई. लाइनमेन सारणी से बागडोना इलाके की बिजली बंद कर पोल पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा था. पर काम करने के दौरान ही बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई जिससे बिजली कर्मी गुरु नारायण बामने की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लाइनमेन का शव खंबे पर ही लटक गया. बताया जा रहा है कि लाइनमेन के पास बिजली बंद करने का परमिट था और उसी के बाद वह सारणी से बगडोना को बिजली आपूर्ति जोड़ रहा था. पूरी घटना में पाथाखेड़ा पुलिस ने फरियादी जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को घंटो बाद नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया.