बैतूल। वैसे तो आपने ऐसे कई पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में देखा होगा लेकिन बैतूल जिले में एक पुलिसकर्मी शराब पीकर खजाने की सुरक्षा कर रहे है. दरअसल यहां खजाने की सुरक्षा शराब में धुत एक ड्यूटी कर रहा हैं. जब ट्रेजरी यानी खजाने की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही शराब के नशे में झूमता दिखाई दिया, तो कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी जिसके बाद रिज़र्व पुलिस बल शराब के नेश में धुत सिपाही को लेने ट्रेजरी पहुंचा.
इस दौरान नशे में धुत सिपाही अपने साथियों को भी अभ्रदता करने लगा और उसे पुलिस वाहन में मेडिकल चेकअप के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया. सबसे अजीब तो बात यह है कि शासकीय ट्रेजरी में करोड़ों के स्टाम्प सहित कई गोपनीय दस्तावेज रखे होते हैं. जिनकी सुरक्षा में चूक होना बड़ी मुसीबत बन सकती है. वहीं बैतूल में इससे पहले भी ट्रेजरी के सुरक्षा गार्डों को बेहोश कर चोरी की वारदात हो चुकी है. जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस विभाग ने शराबी सिपाही के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद कोई बड़ी कारर्वाई की बात कर रही है
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी का कहना है कि आरक्षक का मेडिकल कराने के निर्देश दिए है, रिपोर्ट आने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.