ETV Bharat / state

पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान, ट्वीट कर  मुख्यमंत्री ने की तारीफ

बैतूल जिले के देशबंधु वार्ड में आधी रात पुलिस को एक युवक के फांसी लगाने की खबर मिली. जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए फांसी पर झूलते युवक की जान बचा ली. पुलिस के इस प्रयास की तारीफ मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके की है.

पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:41 AM IST

बैतूल। मौके पर हमेशा देर से पहुंचने वाली पुलिस की छवि को तोड़ते हुए बैतूल पुलिस ने मिसाल कायम की है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई है. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ की है.

पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान
देशबंधु वार्ड की एक महिला कोतवाली थाने पहुंची और अपने बेटे के फांसी लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी. जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए, पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखायी और मौके पर पहुंचकर फांसी पर झूल रहे युवक नीचे उतारा. युवक की सांस नहीं चलने पर थाना एसआई ने हाथ से पम्पिंग कर सांस लौटाने का प्रयास किया. चुंकि युवक का घर काफी अंदर था जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा पाई थी. जिसके चलते उपचार के लिए पुलिसकर्मी अपने कंधे पर उठाकर युवक को गाड़ी तक लाया गया और जिला अस्पताल में युवक का उपचार शुरु करवाया. वहीं पुलिसकर्मीयों की इस तत्परता को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी खुद ट्वीट कर तारीफ करते हुए कहा कि पुलियकर्मीयों की कार्रवाई प्रशंसनीय है. बता दे कि युवक गणेश की पत्नी वारदात के वक्त पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी और युवक का 6 महिने का बेटा भी है.

बैतूल। मौके पर हमेशा देर से पहुंचने वाली पुलिस की छवि को तोड़ते हुए बैतूल पुलिस ने मिसाल कायम की है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई है. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ की है.

पुलिस ने बचायी फांसी पर झूलते युवक की जान
देशबंधु वार्ड की एक महिला कोतवाली थाने पहुंची और अपने बेटे के फांसी लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी. जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए, पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखायी और मौके पर पहुंचकर फांसी पर झूल रहे युवक नीचे उतारा. युवक की सांस नहीं चलने पर थाना एसआई ने हाथ से पम्पिंग कर सांस लौटाने का प्रयास किया. चुंकि युवक का घर काफी अंदर था जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा पाई थी. जिसके चलते उपचार के लिए पुलिसकर्मी अपने कंधे पर उठाकर युवक को गाड़ी तक लाया गया और जिला अस्पताल में युवक का उपचार शुरु करवाया. वहीं पुलिसकर्मीयों की इस तत्परता को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी खुद ट्वीट कर तारीफ करते हुए कहा कि पुलियकर्मीयों की कार्रवाई प्रशंसनीय है. बता दे कि युवक गणेश की पत्नी वारदात के वक्त पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी और युवक का 6 महिने का बेटा भी है.
Intro:बैतूल ।। पुलिस की तस्वीर अक्सर का तो बेहद रूखे व्यवहार के लिए जानी जाती रही है या फिर उसे मौका ए वारदात पर हमेशा लेट पहुचने के लिए ताने मिलते रहे है।लेकिन बैतूल पुलिस ने इस मिथक को तोड़ दिया है। यहां तक कि उसे खुद मुख्यमंत्री की शाबासी भी मिल गयी है। मामला फांसी पर झूल रहे एक युवक का है जिसके फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही हरकत में आई बैतूल पुलिस ने न केवल युवक को फांसी लगने से बचाया बल्कि उसकी फांसी पर झूल रही उसकी जिंदगी बचाकर खूब वाहवाही लूट ली है।Body:बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे तेज़ बारिश में भीगते और दौड़ते हुए अचानक महिला द्रोपति पांसे थाने पर आई और घबराते हुए रात्रि ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक अशोक बघेल को सुचना दी ,कि उसका बेटा गणेश पांसे फांसी लगाने के लिए आमदा हो रहा है, चलकर उसे बचा लो और बिना देर किए उप निरीक्षक अशोक बघेल ने आरक्षक चालक संतोष मर्सकोले एवं सैनिक श्यामलाल को साथ में लिया और महिला के घर देशबंधु वार्ड की ओर रवाना हो गए।


वहां पहुंचते ही रास्ता सकरा होने के कारण वाहन अंदर नहीं जा पाया और पुलिस कर्मियों ने गली में दौड़ते हुए दरवाजा तोड़कर महिला के घर में जैसे ही प्रवेश किया। गणेश रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी पर लटका हुआ था और हाथ-पैर फडफ़ड़ा रहा था। तत्काल पुलिस कर्मियों ने युवक को ऊपर उठाकर गले से फंदा खोलकर उसे नीचे उतारा।Conclusion:युवक की सांस नहीं चल रही थी, तब श्री बघेल ने उसके सीने पर हाथ से पम्पिंग कर सांस लौटाने का प्रयास किया। पम्पिंग करने से युवक की सांस चलने लगी, तब युवक को सैनिक श्यामलाल अपने कंधे पर डालकर करीब 200 मीटर तक दौड़कर थाने के वाहन तक लेकर आया और जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू कराया और युवक की जान बच गई। जानकारी मिली है कि गणेश की दो साल पहले ही शादी हुई, जिसका एक 6 माह का बच्चा भी और उसकी पत्नी तीज का पूजन करने अपने मायके गई हुई थी।


बाइट -- द्रोपती ( माँ )

बाइट -- गणेश ( युवक )

बाइट -- प्रमिला ( पत्नी )

बाईट-- अशोक बघेल ( एसआई )

बाईट--राजेन्द्र धुर्वे टीआई ( कोतवाली )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.