ETV Bharat / state

जुए की फड़ पर पुलिस का छापा, नगदी समेत एक करोड़ों से ज्यादा का माल जब्त - बैतूल में पुलिस की कार्रवाई

बैतूल में पुलिस ने जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 3 लाख 41 हजार 940 रुपये के साथ 17 देसी पिस्टल, 8 किलो गांजा, 60 लीटर कच्ची शराब और 18 बाइक जब्त की है. साथ ही 27 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है.

27 gamblers arrested
जुए की फड़ पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:29 PM IST

बैतूल। शहर के पारधीढाना में संचालित हो रहे जुए की फड़ पर पुलिस ने सोमवार देर रात छापामार कार्रवाई की है. जहां पुलिस ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए 27 जुआरियों को रंगे हाथों गिफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 3 लाख 41 हजार 940 रुपये के साथ 17 देसी पिस्टल, 8 किलो गांजा, 60 लीटर कच्ची शराब और 18 बाइक जब्त की है. एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है कि पुलिस को पारधीढाना में लंबे समय से जुआ का खेल संचालित होने की सूचना मिल रही थी. जिसपर अलग अलग टीम बनाकर योजनानुसार पारधीढ़ाना में दबिश दी गई. फिलहाल जुआ संचालन करने वाला मुख्य आरोपी अलसिया पारधी फरार है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Arms seized
हथियार जब्त



मंगलवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से शहर के बीचोबीच अलसिया पारधीढाना में अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था. इसकी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले सर्चिंग के हिसाब से एक फ्लैग मार्च निकालकर रैकी की था, लेकिन तब भी आरोपियों नहीं समझ पाए कि पुलिस एक दो दिन में ही अलसिया पारदी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करेगी.

Bike seized
बाइक जब्त

एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मौके से पुलिस ने 17 देसी पिस्टल बरामद की है ,जिसमें 10 अलसिया पारधी के घर से बरामद हुई है, जबकि पिस्टल अन्य लोगों के घरों से मिली है. इसके अलावा जुआ फड़ से पुलिस को 3 लाख 41 हजार नगद 18 बाइक, 4 व्हीलर लग्जरी गाड़ियां समेत कई वाहन,100 लीटर कच्ची शराब 8 किलो गांजा भी जब्त किया है. कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का माल पुलिस ने बरामद किया है.एसपी के मुताबिक अलसिया पारधी ने शहर के चक्कर रोड क्षेत्र में आलीशान घर बनाया है. वहां भी सर्चिंग की जाएगी.

बैतूल। शहर के पारधीढाना में संचालित हो रहे जुए की फड़ पर पुलिस ने सोमवार देर रात छापामार कार्रवाई की है. जहां पुलिस ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए 27 जुआरियों को रंगे हाथों गिफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 3 लाख 41 हजार 940 रुपये के साथ 17 देसी पिस्टल, 8 किलो गांजा, 60 लीटर कच्ची शराब और 18 बाइक जब्त की है. एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है कि पुलिस को पारधीढाना में लंबे समय से जुआ का खेल संचालित होने की सूचना मिल रही थी. जिसपर अलग अलग टीम बनाकर योजनानुसार पारधीढ़ाना में दबिश दी गई. फिलहाल जुआ संचालन करने वाला मुख्य आरोपी अलसिया पारधी फरार है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Arms seized
हथियार जब्त



मंगलवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से शहर के बीचोबीच अलसिया पारधीढाना में अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था. इसकी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले सर्चिंग के हिसाब से एक फ्लैग मार्च निकालकर रैकी की था, लेकिन तब भी आरोपियों नहीं समझ पाए कि पुलिस एक दो दिन में ही अलसिया पारदी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करेगी.

Bike seized
बाइक जब्त

एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मौके से पुलिस ने 17 देसी पिस्टल बरामद की है ,जिसमें 10 अलसिया पारधी के घर से बरामद हुई है, जबकि पिस्टल अन्य लोगों के घरों से मिली है. इसके अलावा जुआ फड़ से पुलिस को 3 लाख 41 हजार नगद 18 बाइक, 4 व्हीलर लग्जरी गाड़ियां समेत कई वाहन,100 लीटर कच्ची शराब 8 किलो गांजा भी जब्त किया है. कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का माल पुलिस ने बरामद किया है.एसपी के मुताबिक अलसिया पारधी ने शहर के चक्कर रोड क्षेत्र में आलीशान घर बनाया है. वहां भी सर्चिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.